संंजीव शर्मा एनटीन्यूज़: दिनांक 12 नवंबर 2021 आज
वीर शहीद केसरी चंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डाकपत्थर में आज उत्तराखंड स्थापना दिवस महोत्सव के उपलक्ष में प्रभारी प्राचार्य डॉ विजय सिंह नेगी की अध्यक्षता में चौथे दिन निबंध प्रतियोगिता, पोस्टर/पेंटिंग प्रतियोगिता, स्वच्छता अभियान एवं विचार-गोष्ठी का हुआ आयोजन।
आयोजन के प्रथम चरण में डॉ रोशन केष्टवाल, विभाग प्रभारी, गणित विभाग के द्वारा पेंटिंग एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
पेंटिंग एवं पोस्टर प्रतियोगिता का शीर्षक ‘उत्तराखंड की विरासत’ रखा गया था, जिसमें आरती रमोला व अदिति ने संयुक्त रूप से प्रथम स्थान, सोनाक्षी ने द्वितीय स्थान एवं राहुल चंद ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में डॉ आशुतोष त्रिपाठी, डॉ राजकुमारी भंडारी, डॉ दीप्ति बगवाड़ी, डॉ मनोहर नौगांई, व डॉ डी के भाटिया रहे।
आयोजन के दूसरे चरण में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के अंतर्गत कार्यक्रम अधिकारी डॉ मुक्ता डंगवाल के नेतृत्व में लगभग 50 स्वयंसेवियों ने निबंध प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया।
निबंध का शीर्षक “सपनों का उत्तराखंड” रखा गया था। आयोजन के तृतीय चरण में एक भारत श्रेष्ठ भारत के अंतर्गत संयोजक डॉ आशाराम बिजल्वाण के नेतृत्व में उत्तराखंड की लोक संस्कृति,पर्यटन,रोजगार और पलायन विषय पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें उनके द्वारा बताया गया कि उत्तराखंड संस्कृति, तीर्थाटन व पर्यटन की दृष्टि से बहुत संपन्न है, यद्यपि प्राकृतिक बाधाओं का सामना कतिपय उत्तराखंड को करना पड़ता है, किंतु उत्तराखंड में पलायन रोकने में पर्यटन का ही अहम योगदान रहा है।
इस विचार गोष्ठी में मुख्य वक्ताओं के रूप में डॉ आशुतोष त्रिपाठी, डॉ मुक्ता डंगवाल, डॉ राजकुमारी भंडारी, डॉ पूर्ण सिंह चौहान ने अपने विचार प्रस्तुत किए। जिसमें एक स्वर से सब ने यह स्वीकार किया कि उत्तराखंड को अगर विकसित प्रदेश बनाना है तो यहां की संस्कृति, पर्यटन, तीर्थाटन व रोजगार के अवसरों पर हमें विशेष रुप से ध्यान देना होगा। जिससे रोजगार के अवसर उत्पन्न हो सके व पलायन पर नियंत्रण किया जा सके।
कार्यक्रम में डॉ रुचि बहुखंडी, डॉ प्रिंसी, डॉ कविता, डॉ सत्येंद्र, डॉ पूजा राठौर, डॉ पूजा पालीवाल, डॉ निरंजन प्रजापति, डॉ अमित गुप्ता उपस्थित रहे, एवं छात्र-छात्राओं में राजपाल, आरती, देवयानी, अंजलि, नीलम, मुस्कान, लक्ष्मी, प्रांजल जोशी, आशीष बिष्ट आदि उपस्थित रहे। महोत्सव के अंतिम चरण में रोवर एंड रेंजर्स इकाई के अंतर्गत रोवर लीडर डॉ विनोद रावत एवं रेंजर लीडर डॉ माधुरी रावत के नेतृत्व में महाविद्यालय महिला छात्रावास में स्वच्छता अभियान चलाया गया। छात्राओं में अंशिका, अमीषा, अमृता, दीपिका, नीतिकाशा, शमा, निधि व साक्षी एवं रोवर छात्रों में प्रियांशु, अर्पित,अनिकेत,शावेद हसन व आदेश सिंह राणा उपस्थित रहे।