उत्तराखंड में ओमिक्रोन पॉजिटिव तीन नए मरीज हरिद्वार एवं देहरादून में पाए जाने से राज्य सरकार ने सतर्कता और तेज कर दी है इस तरह अब राज्य में इस संक्रमण से पीड़ित लोगों की संख्या भी बढ़कर के अब 4 हो गई है।

नए ओमिक्रोन पॉजिटिव मरीजों के बारे में जानकारी देते हुए स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ तृप्ति बहुगुणा ने बताया कि 28 वर्षीय व्यक्ति यमन से भारत आया जिसका सैंपल मेला चिकित्सालय हरिद्वार में लिया था तथा कोविड-19 जांच उपरांत के बाद वह पॉजिटिव पाया गया पॉजिटिव मरीज को आइसोलेशन में भेजकर उचित कदम उठाए गए हैं इसके अलावा राजपुर रोड देहरादून निवासी दो मरीज 74 वर्षीय पुरुष एवं 65 वर्षीय महिला मैं भी ओमिक्रोन वेरिएंट के पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है यह दोनों मरीज दुबई से लौटे हैं तथा परिवार के संपर्क में है।

महानिदेशक डॉ बहुगुणा ने बताया कि गत 11 दिसंबर को लंदन से देहरादून आई पहली अंतरराष्ट्रीय 34 वर्षीय महिला यात्री की जांच रिपोर्ट कोविड-19 के लिए नेगेटिव पाई गई है।
राज्य में ओमिक्रोन वैरीअंट के मरीजों की संख्या में वृद्धि को देखते हुए स्वास्थ्य सचिव डॉ पंकज कुमार पांडे ने आज समस्त जनपदों के सीएमओ को ओमिक्रोन वैरीअंट से बचाव एवं नियंत्रण को लेकर विस्तृत निर्देश जारी किए हैं।

स्वास्थ्य सचिव डॉक्टर पांडे द्वारा जारी निर्देश में कहा गया है कि सभी चिकित्सा इकाइयों पर इन्फ्लूएंजा तथा गंभीर श्वसन संक्रमण ग्रसित मरीजों की सघन निगरानी की जाए और इस प्रकार के समस्त मरीजों को कोविड-19 टेस्ट भी कराए जाएं पूर्व से ही अन्य लोगों द्वारा पीड़ित संवेदनशील मरीजों को भी कोविड-19 जांच की परिधि में रखा जाए एवं पॉजिटिव पाए जाने पर उन्हें होम आइसोलेशन अथवा चिकित्सा इकाइयों पर यात्रा उपचार की स्थिति अनुसार रखा जाए।

डॉ पंकज कुमार पांडे ने निर्देश दिया है कि कुल कोविड-19 अनुपात में rt-pcr और टेस्ट अधिक कराए जाएं सभी पॉजिटिव सैंपल बिना किसी विलंब के जिनोम सीक्वेंसिंग हेतु दून मेडिकल कॉलेज की लैब को जांच हेतु भेजे जाएं स्वास्थ्य सचिव ने अभी कहा कि आम जनमानस द्वारा मास्क लगाए जाना सुनिश्चित कराया जाए तथा कोविड-19 का पालन किया जाने के बारे में समुदाय की सहभागिता को लेकर व्यापक जन जागरूकता अभियान चलाया जाए स्वास्थ्य सचिव ने यह भी निर्देश दिया कि जिला स्तर पर एक टीम गठित कर ली जाए जिससे प्रशासन पुलिस एवं स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को सम्मिलित करते हुए होम आइसोलेशन क्वॉरेंटाइन एवं कंटेंट मैंट जैसी गतिविधियों को प्रभावी तौर पर अमल में लाए जाये उन्होंने सभी जिला स्तरीय कोविड-19 कंट्रोल रूम को संचालित करने के भी निर्देश दिए ।