December 17, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

राज्य में हुआ कोरोना विस्फोट, जानिए कितने आये नए मामले

उत्तराखंड: राज्य में कोरोना के मामले धीरे-धीरे बढ़ रहे हैं , राज्य में ओमीक्रोन के मामलों की भी पुष्टि हो चुकी है। जिसे दृष्टिगत रखते हुए राज्य सरकार ने नाइट कर्फ्यू भी लगा दिया है।

राज्य के 6 जनपदों में आज कोरोना वायरस के नये मामले सामने आए है।

राज्य में आज कोरोना के कुल 44 नए मामले सामने आए है। इसी के साथ राज्य में कोरोना का आंकड़ा 344843 पहुंच गया है। जबकि राज्य में आज 28 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए इस तरह अब तक 331001 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

मंगलवार की सांय 6:00 बजे स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में 44 नए लोगों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई। जिनमें देहरादून जिले से 25 , हरिद्वार से 03 , नैनीताल जिले से 10, उधमसिंह नगर से 01 ,  टिहरी से 01, चंपावत से 03 ,  चमोली से 01 सैंपल पॉजिटिव मिले हैं।

 

About The Author