एनटीन्यूज़: लक्ष्मण झूला क्षेत्र में 28 पर्यटक मिले कोरोना पॉजिटिव, नए साल के मौके पर लक्ष्मण झूला क्षेत्र में घूमने पहुंचे 28 पर्यटक कोरोना संक्रमित मिले हैं। जानकारी मिलने के बाद स्वास्थ विभाग में हड़कंप मचा है।
संक्रमित पर्यटकों की कॉन्टैक्ट हिस्ट्री स्वास्थ्य विभाग खंगालने में जुट गया है। बड़ी संख्या में संक्रमित पर्यटकों की सूचना से होटल रिसॉर्ट और जंगल कैंप संचालकों में भी बेचौनी बढ़ गई है
लक्ष्मण झूला क्षेत्र में कोरोना बम बनकर फूटा है। बता दें नए साल के मौके पर पर्यटक थाना लक्ष्मण झूला क्षेत्र अंतर्गत रत्ता पानी, घटटू घाट, जोंक, स्वर्गाश्रम, नीलकंठ आदि के होटल रिसॉर्ट और जंगल कैंप में पार्टी इंज्वॉय करने के लिए पहुंचे।
सभी का कोविड-19 टेस्ट स्वास्थ विभाग में लिया था। जिसकी रिपोर्ट पर्यटकों के लौटने के बाद स्वास्थ विभाग को मिली। रिपोर्ट के अनुसार 28 पर्यटक कोरोना संक्रमित मिले हैं। इतनी अधिक संख्या में संक्रमित पर्यटकों की जानकारी मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। स्वास्थ विभाग ने पर्यटकों को मोबाइल से जानकारी देकर होम क्वारंटाइन होने की सलाह दी है। इस बाबत पर्यटकों के संबंधित क्षेत्र के स्वास्थ्य विभाग की टीम को भी जानकारी देकर अलर्ट किया गया है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार विभाग के कर्मचारी पर्यटकों के कॉन्टैक्ट हिस्ट्री खंगाल रहे हैं। जिससे कि संक्रमित पर्यटकों के संपर्क में आए लोगों के टेस्ट लेकर जांच के लिए भेजे जा सकें।
यमकेश्वर के कोविड-19 नोडल अधिकारी डॉ राजीव कुमार ने बताया कई महीनों के बाद इतनी अधिक संख्या में संक्रमित पर्यटकों का मामला सामने आया है। होटल, रिसॉर्ट और जंगल कैंप में काम करने वाले कर्मचारियों से उन्होंने अपनी-अपनी कोविड-19 की जांच कराने की अपील की है। उनकी टीमें भी पर्यटकों के संपर्क में आए लोगों के हिस्ट्री खंगाल रही हैं। जिससे की टीम उनके सैंपल लेकर जांच के लिए भेज सकें।