Wednesday, October 15, 2025

समाचार

कोरोना अपडेट:  राज्य में आए आज कोरोना के 189 नए संक्रमित, हरिद्वार में भी बढ़ी संख्या

कोरोना अपडेट:  राज्य में आए आज कोरोना के 189 नए संक्रमित, हरिद्वार में भी बढ़ी संख्या

प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले धीरे धीरे बढ़ने लगे हैं आज प्रदेश में कोरोना के 189 नए मरीज सामने आए हैं। हरिद्वार में भी कोरोना के 12 मामले आज सामने आए हैं। सबसे ज्यादा मामले 71 देहरादून में आए हैं, उसके बाद 44 मामले पौड़ी गढ़वाल में आए हैं।

राज्य में अब तक ओमीक्रोन के 8 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। वहीं राज्य के 11 जनपदों में आज कोरोना के 189 नये पॉजिटिव मामले सामने आए है।

इसी के साथ राज्य में कोरोना का आंकड़ा 345653पहुंच गया है। जबकि राज्य में आज 104 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए इस तरह अब तक 331398 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

सोमवार की सांय 6:00 बजे स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में 189 नए लोगों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई। जिनमें देहरादून जिले से 71 ,हरिद्वार से 12 , नैनीताल जिले से 18, उधमसिंह नगर से 22 , पौडी से 44, टिहरी से 04, चंपावत से 01 , पिथौरागढ़ से 06 , अल्मोड़ा 01, बागेश्वर से 0, चमोली से 01 , रुद्रप्रयाग से 0, उत्तरकाशी से 01 सैंपल पॉजिटिव मिले हैं।

इस बीच राहत भरी खबर यह है कि आज से टीकाकरण के तीसरे चरण की शुरुआत हो गई है जिसके तहत आज 15 वर्ष से 18 वर्ष तक के किशोरों को टीके लगाए गए।

About The Author