जानिये उत्तराखंड के किस स्कूल में मिले 93 छात्र  कोरोना संक्रमित, बनाये जा रहे 5 कंटेन्मेंट ज़ोन

उत्तराखंड में में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में बड़ी तेज़ी से उछाल आया है वहीं हल्द्वानी में कोरोना का विस्फोट हो चुका है.

जिस तरह पाल कॉलेज में आज स्टूडेंट्स की सैंपलिंग में 93 छात्र-छात्राएं कोरोना पॉजिटिव मिले हैं वास्तव में चिन्ता का विषय है।

इसीलिए प्रशासन द्वारा बनाये जा रहे 5 माइक्रो कंटेनमेंट जोन। स्वास्थ विभाग और प्रशासन ने तेज की सैंपलिंग

शॉपिंग मॉल सहित सार्वजनिक जगहों में में भी की करायी जाएगी टेस्टिंग मास्क ना पहनने वालों पर भी होगी चालानी कार्रवाई । तहसीलदार और पुलिस की टीमें बाजार में करेंगी चेकिंग।

सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने जानकारी देते हुए बताया की हल्द्वानी शहर में पांच कंटेनमेंट जोन बनाए जा रहे हैं, साथ ही सभी भीड़भाड़ वाली जगहों पर लोगों से मास्क पहनने की अपील की जा रही है, शॉपिंग मॉल सार्वजनिक जगहों में भी लोगों की कोविड-19 की जांच की जा रही है।

शहर में एक बार फिर से कोविड-19 के मामले बढ़ते जा रहे हैं, हल्द्वानी के पाल कॉलेज में 93 छात्र और छात्राएं कोविड पॉजिटिव हुए हैं।