एनटीन्यूज़: कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के बदलते सुर, फिर भाजपा से 6 साल के लिए बर्खास्त होने के बाद यही चर्चा है कि हरक सिंह रावत कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं।

लेकिन हरक सिंह रावत की कांग्रेस में शामिल होने की राह इतनी आसान नजर नहीं आती। वर्तमान में कांग्रेस के समीकरण को देखते हुए लगता है कि हरक सिंह रावत भाजपा पर दबाव बनाकर और निष्कासित होकर कहीं अपने पैरों पर खुद कल्हाडी तो नहीं मार ली है।

सूत्रों के अनुसार पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सीधे तौर पर कांग्रेस आलाकमान को कह दिया है कि हरक सिंह रावत को पार्टी में शामिल कराना कार्यकर्ताओं के मनोबल को तोड़ना जैसा होगा।

हरीश रावत ने कहा कि हरक सिंह रावत लोकतंत्र के हत्यारे हैं। जो एक चलती हुई सरकार को गिरा कर 2016 में भाजपा में शामिल हुए थे।

आज जब भाजपा में उनकी प्रेशर पॉलिटिक्स नहीं चल रही है तो वह कांग्रेस में आना चाहते हैं। हरीश रावत ने सीधे शब्दों में कांग्रेस आलाकमान से कहा कि अगर हरक सिंह रावत को कांग्रेस में लिया जाता है तो पार्टी को इसका प्रदेश और देश के कई राज्यों में नुकसान होगा।

ऐसे में हरीश रावत के नाराज रहने के चलते हरक सिंह रावत की कांग्रेस में एंट्री इतनी आसान नहीं है। अब देखना होगा कि क्या कांग्रेस हरक को अपनाती है या नहीं और यदि अपनाती है तो किन शर्तों पर।

harak singh rawat