January 25, 2026

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

हरिद्वार: तीर्थ पुरोहित को रंग रंगरलिया मनाना पड़ा भारी, पत्नी ने पकड़वाया

 

हरिद्वार:  हरिद्वार में एक पुरोहित को युवती के साथ रंगरेली मनाना उस समय भारी पड़ गया जब उसको रंगरलियां मनाते हुए उसकी पत्नी ने रंगे हाथों पकड़ लिया।

वहीं तो पुरोहित जी मौका पाकर छत से कूदकर भाग खड़े हुए वरना उन्हें पत्नी के चप्पलों का सामना करना पड़ सकता था।

सोशल मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार हरिद्वार हर की पैड़ी पर पुरोहित का कार्य करने वाले पुरोहित जी अपनी पहचान की एक युवती को लेकर राजा गार्डन कॉलोनी स्थित अपने रिश्तेदार के खाली पड़े मकान में रंगरलिया मनाने पहुंचे, जिसकी सूचना पुरोहित के नजदीकी उनके शुभचिंतकों ने उनकी पत्नी को दे दी तो पुरोहित की पत्नी मौके पर पहुंच गई और उसने पुरोहित को रंगे हाथों युवती के साथ पकड़ लिया।

युवती के साथ अपने पति को देख पत्नी ने हंगामा काटना शुरू कर दिया और मकान को बाहर से बंद कर पुलिस को इसकी सूचना दे दी। जिसके बाद बेज्जती और डर के कारण पुरोहित छत से कूदकर भाग निकला,

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवती को हिरासत में ले कर लिया  और उसे चौकी ले गई है।

इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
पुरोहित के पत्नी अपने परिजनों के साथ चौकी पहुंची और जमकर हंगामा किया।काफी देर कहां से नहीं होने के बाद पुलिस ने पकड़ी गई हुई थी के परिजनों को चौकी बुलाया और माफीनामा लिखवा कर आगे ऐसा न करने की हिदायत दी।

 

About The Author

You may have missed