- हरिद्वार के खानपुर विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी हैं पत्रकार उमेश शर्मा
हरिद्वार: जनपद हरिद्वार में खानपुर विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी और पत्रकार उमेश कुमार के गाड़ियों के काफिले पर तेज रफ्तार डंपर ने सोमवार देर रात पीछे से टक्कर मार दी। जिसमें उनके काफिले में चल रही कई गाड़ियां आपस में टकरा गईं।
घटना हरिद्वार- दिल्ली हाईवे पर गुरुकुल कांगड़ी के पास की है। बताया जा रहा है कि उमेश कुमार नागल इमरती से अपने देहरादून स्थित आवास की ओर लौट रहे थे, जैसे ही उनका काफिला कनखल थाना क्षेत्र में गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के पास पहुंचा… रुड़की की ओर से पीछे से आ रहे डंपर ने उनकी गाड़ियों के काफिले पर जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें उनके काफिले की कई गाड़ियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
गनीमत रही कि इसमें कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ प्रत्याशी उमेश कुमार सबसे आगे चल रहे थे लिहाजा वे पूरी तरह से सुरक्षित हैं। हालांकि गाड़ियों के काफिले में पीछे बैठे हुए उनके सुरक्षाकर्मियों को कुछ चोटें आई हैं। फिलहाल कनखल थाने में इस संबंध में नवीन कुमार की ओर से कनखल थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया गया है।


More Stories
भारत विकास परिषद् शाखा भेल हरिद्वार द्वारा “गुरु वंदन–छात्र अभिनंदन” एवं “भारत को जानो प्रश्न मंच” कार्यक्रमों का भव्य आयोजन
राजकीय महाविद्यालय पौखाल में एनएसएस एवं रेड रिबन क्लब के संयुक्त तत्वाधान में विश्व एड्स दिवस आयोजित
राजकीय महाविद्यालय खाड़ी में “नशा मुक्त भारत अभियान” पर जागरूकता रैली का आयोजन