हरिद्वार: जनपद हरिद्वार के  श्यामपुर थाना क्षेत्र में महाशिवरात्रि के अवसर पर धर्मननगरी के एक मुस्लिम युवक ने जलाभिषेक करने की इच्छा जताई थी और युवक द्वारा एसडीएम हरिद्वार से बाहरपीली गांव के मंदिर में जलाभिषेक करने की अनुमति मांगने के साथ अपनी सुरक्षा की गुहार भी लगाई थी। जिसको पुलिस द्वारा शांति व्यवस्था का हवाला देते हुए निरस्त कर दिया गया।

एसडीएम हरिद्वार द्वारा श्यामपुर थाना प्रभारी को मुस्लिम युवक को सुरक्षा उपलब्ध कराने के आदेश दिए। लेकिन बावजूद इसके युवक का जलाभिषेक करने की इच्छा पूरी नहीं हो सकी। पुलिस ने शांति व्यवस्था को देखते हुए जलाभिषेक की अनुमति को निरस्त कर दिया।

बताते चले कि श्यामपुर थाना क्षेत्र के गांव श्यामपुर नौआबाद निवासी सरफराज अंसारी सामाजिक सेना नामक संगठन से जुड़ा है। संगठन में सरफराज वरिष्ठ प्रदेश उप प्रमुख है। सरफराज ने उपजिलाधिकारी को पत्र देकर बताया कि उनका संगठन समाज को एकजुट एवं जागरूक करने संबंधी कार्यक्रम चलाता है।

इसी कड़ी में वह भगवान शिव की श्रावण पर हरकी पैड़ी से जल भरकर बहारपीली थाना श्यामपुर जिला हरिद्वार स्थित कुंडी सोठा महादेव मंदिर में भगवान शिव का जलाभिषेक करना चाहता है। सरफराज ने कहा था कि ऐसा करने से कुछ असामाजिक तत्व उसे नुकसान पहुंचा सकते हैं। उनसे जान-माल का खतरा हो सकता है।

ऐसी स्थिति में समाज को एकता का सन्देश देने के उद्देश्य से श्रावण को हरकी पैड़ी से कुण्डी सोटेश्वर महादेव तक ले जाने की अनुमति व सुरक्षा दी जाए।

एसडीएम पूरण सिंह राणा ने श्यामपुर थानाध्यक्ष अनिल चौहान को युवक की सुरक्षा को लेकर जरूरी कदम उठाने के आदेश दिए थे। जिसके बाद श्यामपुर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर सरफराज की जलाभिषेक करने की अनुमति नहीं दी।

यह भी पढ़ें

*हरिद्वार: मुस्लिम युवक ने की शिवलिंग पर जलाभिषेक की मांग,*

हरिद्वार: मुस्लिम युवक ने की शिवलिंग पर जलाभिषेक की मांग,


*इसका उद्देश्य समाज को एकजुट करना है या पब्लिसिटी स्टंट है या कुछ और…जानिए क्या है खबर*