October 18, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

हरिद्वार: फ्लाई ओवर से गिरकर बाइक सवार की मौत

अभिनव कौशिक एनटीन्यूज़,हरिद्वार: हरिद्वार में प्रेम नगर आश्रम के सामने फ्लाईओवर से गिरकर बाइक सवार की मौत का मामला सामने आया है.

हरिद्वार के थाना कनखल क्षेत्र में आज दोपहर एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमे बाइक पर फरिदाबाद लौट रहे एक 25 साल के युवक की फ्लाईओवर से नीचे गिरने से मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने एक निजी अस्पताल भिजवाया लेकिन तब तक युवक दम तोड चुका था।

जानकारी के अनुसार 27 फरवरी को फरीदाबाद हरियाणा से बाइक पर ललित सागर 25 वर्ष ऋषिकेश घूमने आया था। इस दौरान यह लोग नीलकंठ महादेव के मंदिर भी गए। बुधवार को मृतक के बाकी परिचित कार से जबकि मृतक अपनी एवेंजर बाइक पर दोपहर के समय फरीदाबाद के लिए निकले।

अभी बाइक सवार प्रेमनगर फ्लाईओवर पर ही पहुंचा था की तेज गति से चल रही बाइक अनियंत्रित होकर फ्लाईओवर की साइड से टकराई और युवक बाइक से छिटक कई मीटर नीचे सड़क पर आ गिरा। मौके पर मोजूद लोगों की सूचना पर कनखल थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और युवक को गंभीर हालत में सिटी अस्पताल भिजवाया, जहां चिकित्सकों ने उसे बचाने का काफी प्रयास किया लेकिन उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पी एम के लिए जिला चिकित्सालय भिजवा दिया है।

ऋषिकेश से मृतक परिचितों की स्कॉर्पियो गाड़ी के साथ साथ ही हरिद्वार तक आया था, लेकिन हरकी पैड़ी पर वह कार से आगे निकल गया और करीब दो किलोमीटर आगे आकर कनखल क्षेत्र में मौत का शिकार हो गया।

कनखल क्षेत्र में फ्लाईओवर पर दुर्घटना के बाद जाम लगा था जिसे देख पीछे से आ रही परिचितों की गाड़ी भी रुक गई, लेकिन जब अपने साथी की बाइक ही क्षतिग्रस्त पड़ी देखी तो सबके होश उड़ गई।

 

About The Author