हरिद्वार: शिवमूर्ति चौक पर दुकानदारों और यात्रियों के बीच सामान को लेकर हुए विवाद में लाठी डंडे चल गए। बवाल इतना मचा कि पुलिस को बीच मेे आकर हस्तक्षेप करना पड़ा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज शाम रेलवे स्टेशन के नजदीक शिवमूर्ति चौक पर वरुण साहनी की प्रसाद और सिंदूर की दुकान है। दोपहर दुकान में उनकी पत्नी बैठी हुई थी। उसी दौरान बगल की गली में एक धर्मशाला में ठहरे राजस्थान के दो यात्री दुकान पर सामान खरीदने पहुंचे।
आरोप है कि उन्होंने नजर बचाकर कुछ सामान चुरा लिया, लेकिन महिला की नजर उन पर पड़ गई तो उसने विरोध किया। जिस पर दोनों युवक महिला से भिड़ गए और उनके बीच में नोकझोंक होने लगी। इसी बीच वरुण साहनी दुकान पर पहुंच गए और युवकों को आड़े हाथों लिया। आसपास के दुकानदार भी एकत्र हो गए। लेकिन गनीमत यह रही कि चौक पर मौजूद पुलिस ने पहुंचकर तत्काल मामले को शांत कराया। यात्रियों की ओर से भी कुछ बुजुर्गों के माफी मांग लेने से मामला शांत हो गया।
वहीं कोतवाल राकेंद्र कठैत ने कहा किसी भी पक्ष की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है, तहरीर आती है तो कार्रवाई की जाएगी।


More Stories
गायत्री परिवार कोटा ने हरिद्वार के पत्रकार संजीव शर्मा को हरिद्वार शताब्दी समारोह के अवसर पर आकर किया सम्मानित
नेताजी सुभाष चंद्र बोस पत्रकार एसोसिएशन ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती को 20 वें वार्षिकोत्सव के रूप में धूमधाम से मनाया
राष्ट्रीय मंच पर हरिद्वार पुलिस का परचम, “कोतवाली ज्वालापुर” उत्तराखण्ड की बेस्ट पुलिस स्टेशनों में शुमार