January 25, 2026

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

एनएसएस शिविर द्वितीय दिवस: भाषण प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

 

संजीव शर्मा, नवल टाइम्स न्यूज़: राजकीय महाविद्यालय चिन्यालीसौड़ के एन0एस0एस के सात दिवसीय विशेष शिविर के द्वितीय दिवस में सर्वप्रथम देवी मंदिर परिसर में स्वच्छता कार्यक्रम के अंतर्गत मंदिर प्रांगण की सफाई की गई है ।

द्वितीय दिवस के बौद्धिक सत्र में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में एक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।जिसका विषय था “उत्तराखंड में महिलाओं की स्थिति ” प्रतियोगिता में आकाश बिष्ट ,प्रवीण पाल ,एवं सुषमा ने क्रमशः प्रथम ,द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया ।

छात्रा सुषमा, कृष्णा एवं सीता ने महिला दिवस पर आधारित कविताएं प्रस्तुत की। बौद्धिक सत्र के अतिथि डॉ 0विनीत कुमार ने छात्र छात्राओं को महिला दिवस के संदर्भ में विस्तृत जानकारी प्रदान की उन्होंने कहा कि महिलाओं को समान अवसर प्राप्त होने पर महिलाएं प्रत्येक क्षेत्र में आगे बढ़ सकती हैं।

बौद्धिक सत्र की द्वितीय अतिथि डॉ0 आलोक बिजल्वाण ने भी महिला दिवस के संदर्भ में अपने विचार प्रस्तुत किए।

एन0एस0एस0 के सह कार्यक्रम अधिकारी डॉ 0अशोक कुमार अग्रवाल ने महिला दिवस पर आधारित एक कविता प्रस्तुत की।

एन0एस0एस0 कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 कृष्णा डबराल ने कहा कि महिलाओं को अपने अधिकारों के प्रति सजग होने की आवश्यकता है तभी जाकर महिला दिवस आयोजित करने की सार्थकता सिद्ध हो पाएगी।

About The Author

You may have missed