एनटीन्यूज़, हरिद्वार: एसोसिएशन ऑफ एलायंस क्लबस इंटरनेशनल का वार्षिक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन 2022 , आज दिनांक 26 मार्च से होटल हाईफन , पेंटागन माल सिडकुल हरिद्वार में प्रारंभ हुई ।
प्रथम चरण में आज सभी डिस्ट्रिक्ट गवर्नरस, वाईस डिसट्रिक गवर्नर प्रथम , तथा वाईस डिसट्रिक गवर्नर द्वितीय , की स्कूलिंग दोपहर 2:30 बजे से प्रारंभ हुई । यह स्कूलिंग का प्रथम चरण है और सायंकाल 7:00 बजे तक चलेगा । कल दिनांक 27 मार्च को भी स्कूलिग का दूसरा चरण प्रातः10:00 बजे से 1:00 बजे दोपहर तक किया जाएगा ।
इस स्कूलिग में देश तथा विदेश से आये सभी एलांयस क्लबस के डिसट्रिक गवर्नर, वाइस डिसट्रिक गवर्नरस को संस्था के नियम उप नियम तथा अन्य सूचनाएं व एलायंस ethics ओर प्रोटोकॉल व्यवहार के बारे में अंतरराष्ट्रीय एलायंस लीडर्स के द्वारा ट्रेनिंग दी गई ।
आज के इस स्कूलिंग में 50 डिसट्रिक गवर्नरस तथा वाइस डिसट्रिक गवर्नरस ने भामग लिया।
आज के मुख्य फैकल्टी एली कैप्टन डा, कुलदीप सिंह पीआईपी , एले अनूप मित्तल पीआईपी तथा एले पंकज श्रीवास्तव अंतर्राष्ट्रीय वीडीजी -1, बी एस तोमर अंतरराष्ट्रीय पीआरओ थे ।
प्रीसाइडिगं आफिसर एले वीएमराव अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष (एलेकटेड) , चीफ गेस्ट अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष एले इ. अविनाश चनद्र ओहरी , गेस्ट आफ आनर कैप्टन डा . कुलदीप सिंह और एले अनूप मित्तल उपस्थित रहे ।