हरिद्वार:  घर के बाहर लगा मीटर उतारना विद्युत विभाग के अधिकारियों को भारी पड़ गया। इस दौरान दोनों पक्षो में झड़प हो गई। झड़प के बाद दोनों पक्षों की तरफ से मंगलौर कोतवाली में तहरीर दी गई है।

विद्युत विभाग के एसडीओ अरशद ने बताया कि मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के सफनगर गांव में उपभोगता ने बिजली बिल का भुगतान नहीं किए जाने के बाद घर के बाहर लगे मीटर को उतार लिया। अरशद ने रास्ते में उनकी गाड़ी को रोक कर गाड़ी का शीशा तोड़ दिया गया और मीटर छीनकर ले जाने का आरोप भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं पर लगाया है।

एसडीओ मोहम्मद अरशद ने बताया कि उपभोक्ता पर 40 हजार का बिल बकाया है। दो हफ्ते पहले उसका कनेक्शन काट दिया गया था, लेकिन मौके पर देखा कि वो बिजली चोरी कर रहा था। जिसके बाद उन्होंने बिजली मीटर उतार लिया और गाड़ी में रख लिया। उसके बाद जैसे ही वो गांव से बाहर निकले तो कुछ लोगों ने उनकी गाड़ी रोक ली और गाड़ी का शीशा तोड़कर उसमें रखा मीटर निकाल लिया और जबरदस्ती छीनकर ले गए।

एसडीओ मोहम्मद अरशद ने बताया कि भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष महक सिंह ने पहले तो उनसे फोन पर गाली गलौज व बदतमीजी की। बाद में उन्हें रास्ते मे रोककर उनकी गाड़ी का शीशा तोड़ा गया और मीटर भी ले गए, जिसकी तहरीर उन्होंने मंगलौर कोतवाली में दर्ज कराई है।

भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष महक सिंह उपभोक्ता के साथ कोतवाली पहुंचे और एसडीओ मोहम्मद अरशद पर बिल जमा होने के बावजूद मीटर उतारने और घर में मौजूद बालिका के साथ बदतमीजी और गाली गलौज का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है।

महक सिंह ने कहा कि एसडीओ से सूचना के अधिकार में जानकारी मांगने के बाद बौखलाए एसडीओ ने बिल जमा कराने के बावजूद उपभोक्ता के घर से मीटर उतारकर उनका उत्पीड़न करने का काम किया है। पुलिस दोनों लोगाें की तहरीर के बाद जांच में जुट गई है।