नवनवल टाइम्स न्यूज़, 26मार्च 2022 :  राजकीय महाविद्यालय थतयूड टिहरी गढ़वाल की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा संचालित सात दिवसीय विशेष शिविर के पांचवे दिन का प्रारंभ कार्यक्रम अधिकारी संदीप कश्यप के निर्देशन मे सरस्वती शिशु मंदिर प्रांगण की सफाई के साथ किया.

इसके पश्चात छात्र छात्राओं ने शरीरिक विकास के लिए प्रातः कालीन व्यायाम और योगाभ्यास किया इसके पश्चात छात्रों ने राष्ट्रगान और और राष्ट्रीय सेवा योजना के लक्ष्य गीत के साथ दिन की शुरुआत की और पूर्व नियोजित कार्यक्रम के अंतर्गत स्वयंसेवी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तथा इसके आसपास के क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान चलाया

और वहां के लोगों को सफाई व पॉलिथीन के दुष्प्रभाव के विषय में जागरूक किया द्वितीय सत्र मे बौद्धिक सत्र के अंतर्गत वन विभाग की देवलसारी रेंज की वन रेज अधिकारी श्रीमती आलोकि ने छात्रों को वन्य जीव संरक्षण सुरक्षा, भारतीय वन अधिनियम की विभिन्न धाराओं, वन्यजीवों के मनोवैज्ञानिक व्यवहार, जैव विविधता ,और वनो में लगने वाली आग,बारे में जागरूक किया और छात्रों को वन विभाग में उपलब्ध नौकरी के अवसरों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारियां प्रदान की

उन्होंने कहा कि छात्रों को सबसे पहले अपना लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए और हमेशा बड़ा लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए क्योंकि यदि हम अपने मन से ठान ले तो कोई भी कार्य मुश्किल नहीं होता है निरंतर प्रयास से हर लक्ष्य प्राप्त हो सकता है

उन्होंने छात्रों को निरंतर वर्तमान के प्रयोगात्मक परिदृश्य को ध्यान में रखकर तैयारी करने की सलाह दी कार्यक्रम मे सहायक कार्यक्रम डा बिट्टू, सिंह डॉ रवि चंद्रा डॉ नीलम डा अखिल गुप्ता हंसराज, आंचल पूजा, पंकज नाथ ,कृष्णा बेलवाल, शिवानी कुशलवान नीरज कुमार, सुमित, कौशल रावत आँचल अनुप्रिया प्रीति शुभम सजवान रंजीता प्राची महावीर प्रसाद ने विशेष सहयोग प्रदान किया।