एनटीन्यूज़: दिनांक 1 अप्रैल 2022 को हेमवती नंदन बहुगुणा उत्तराखंड चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय के द्वारा पं० ल०मो० शर्मा श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय परिसर ऋषिकेश के मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी विभाग का वार्षिक निरीक्षण किया गया।

इस निरीक्षण की समिति में राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर गढ़वाल के प्राचार्य डॉ सी.एम.एस. रावत, राजकीय दून मेडिकल कॉलेज के डॉ शेखर पाल व डॉ अनुपमा आर्य व लोकनिर्माण विभाग, ऋषिकेश के अधिशासी अभियंता इं धीरेंद्र कुमार शामिल थे।

बात दे कि यह निरीक्षण शासन द्वारा निर्धारित पैरामेडिकल पाठ्यक्रम के मानकों के अनुरूप संचालन के लिए प्रत्येक सत्र में किया गया है, जिससे व्यावसायिक शिक्षा की गुणवत्ता बनी रहे व छात्रों को इसका पूर्ण लाभ प्राप्त हो।

यहां पर निरीक्षण समिति ने सभी मानकों पुर्ण पाया व AIIMS से MOU को विभाग के लिए मील का पत्थर माना एवं MLT विभाग के सभी संकाय सदस्यों की पीठ थपथपाई।

विभाग के समन्वयक, प्रो गुलशन कुमार ढींगरा ने कहा कि हमारी कोशिश रहती है कि छात्र-छात्राओं के शैक्षिक स्तर पर कोई समझौता नहीं हो व विद्यार्थी हर नई तकनीकी को जाने इस लिए समय समय पर विषय विशेषज्ञों को एम्स जैसे संस्थाओं से आमन्त्रित किया जाता है।

प्राचार्य प्रो पकंज पंत ने बताया कि हमारे संस्थान से MLT उत्तीर्ण छात्र देश व प्रदेश के प्रतिष्ठित अस्पतालो में बेहतर सेवायें दे कर ऋषिकेश का नाम ऊंचा कर रहें हैं।

इस मौके पर निरीक्षण समिति के मुखिया डॉ रावत छात्र-छात्राओं से रूबरू हुए व उन्होंने छात्रों को जीवन बेहतरीन तरीके से जीने का पाठ भी पढ़ाया व सफलता का मूल मंत्र सिखाया।

डॉ अनुपमा व डॉ शेखर ने भी छात्रों को नवीनतम शोधों पर काम करने व अपने कार्य के प्रति निष्ठावान रहने हेतु प्रेरित किया।

इस मौके पर मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी विभाग के सभी संकाय सदस्य व कर्मचारी मौजूद रहे।