December 16, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

हरिद्वार: अवैध खनन पर प्रशासन की बड़ी कार्यवाही,डम्पर सहित क्रेशर सीज

हरिद्वार: जनपद हरिद्वार के अंतर्गत दादूबाग क्षेत्र से मिल रही अवैध खनन सूचनाओ के बाद जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय द्वारा प्रशासन एवम खनन विभाग को दिए गए कड़े निर्देशो के क्रम में आज उपजिलाधिकारी हरिद्वार,पूरण सिंह राणा एवं खनन अधिकारी रवि नेगी द्वारा क्षेत्र में औचक निरक्षण किया, औचक निरीक्षण के दौरान एक डम्पर को कर्सर से तैयार उपखनिज के अवैध परिवहन करते पाए जाने पर मोके पर सीज किया गया।

मौके पर वाहन चालक द्वारा बयान में उपखनिज को दादुबॉस में स्थित कर्सर में लाया बताए जाने पर संबधित कर्सर को अवैध परिवहन में संलिप्त पाए जाने एवं अन्य अनिमितताओं के अंतर्गत अग्रिम आदेशो तक सीज कर किया गया है।

अवैध खनन पर की गई कार्यवाही पर मोके पर उपस्थित उपजिलाधिकारी ने बताया कि जिलाधिकारी द्वारा जनपद अंतर्गत किसी भी स्थल क्षेत्र में अवैध खनन एवं भंडारण के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही के दिए गए निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन किया जा रहा है उन्होंने बताया कि किसी भी दशा में अवैध खनन एवं भंडारण कर्ताओ को छोड़ा नही जायगा।

About The Author