संजीव शर्मा, नवल टाइम्स न्यूज़, हरिद्वार,15-4-2022 : कौशिक पब्लिक स्कूल इमलीखेड़ा,हरिद्वार विद्यालय परिसर में एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया ।

इस शिविर का उद्देश्य लोगों को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना था। अभी विगत वर्षों में हमने कोविड-19 जैसी जानलेवा बीमारियों का सामना किया है, जिसके कारण आमजन विभिन्न समस्याओं से जूझते रहे ,इन्हीं समस्याओं के निराकरण हेतु लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 12 साल से ऊपर के बच्चों को कोविड-19 का टीका लगाया गया।

इसमें सामान्य परीक्षण के साथ साथ आंख,नाक और गले से संबंधित समस्याओं का भी निराकरण किया गया।

इस शिविर में मुख्य अतिथि श्री ब्रजभूषण शर्मा चेयरमैन कौशिक पब्लिक स्कूल, विद्यालय के संस्थापक  मुकेश कौशिक, निदेशक सुश्री कनिका कौशिक, कार्यवाहक प्रधानाध्यापिका श्रीमती वंदना भारद्वाज, विद्यालय समन्वयक पूजा प्रधान और सभी अध्यापकों ने प्रतिभाग किया।

शिविर का प्रारंभ दीप प्रज्वलित और प्रार्थना से किया गया।इस अवसर पर विधालय के संस्थापक श्री मुकेश कौशिक जी ने कहा कि बच्चों और अभिभावकों में अपार उत्साह था,और आगे भी विधालय में इस प्रकार के शिविरों का आयोजन किया जाएगा।

विधालय प्रबंधक सुश्री कनिका कौशिक ने कहा कि इस शिविर को लेकर छात्राओं में भी काफी उत्साह देखा गया,और भविष्य में भी छात्राओं के परामर्श हेतु महिला चिकित्सकों की सेवाएं ली जाएंगी।

इस शिविर को सफल बनाने हेतु चिकित्सकों की एक पूरी टीम भी विद्यालय परिसर में मौजूद रही। इस टीम में डॉ नरेश चौधरी रेडक्रॉस सचिव ,डॉ अरुण कुमार असिस्टेंट प्रोफेसर, डॉ आकांक्षा त्रिपाठी एमडी मेडिकल, डॉ शिवानी सुंद्रियाल एमडी मेडिकल, डॉ वरुण सैनी, डॉ सुरुचि और डॉ मैरिल जी भी उपस्थित रहे।

इस शिविर में बच्चों और अभिभावकों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जो अपने स्वास्थ्य के प्रति बेहद सजग दिखाई दिए। और उन्हें विभिन्न चिकित्सा परामर्श के अलावा चिकित्सीय लाभ भी प्रदान किए गए।