संजीव शर्मा,नवल टाइम्स न्यूज़,हरिद्वार: देवभूमि पूर्व सैनिक कल्याण समिति द्वारा 24 अप्रैल को मनाया जाएगा वार्षिक कार्यक्रम देवभूमि पूर्व सैनिक कल्याण समिति हरिद्वार का 12 वां वार्षिक कार्यक्रम दिनांक 24 अप्रैल 2022 को नगर निगम टाउन हॉल निकट देवपुरा चौक में सुबह 10:00 बजे से 2:00 बजे तक आयोजित किया जाएगा।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी शामिल होंगे.
अन्य विशिष्ट अतिथियों में सैनिक कल्याण मंत्री श्री गणेश जोशी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री मदन कौशिक विधायक रानीपुर श्री आदेश चौहान पर्यटन मंत्री श्री सतपाल जी महाराज आदि शामिल होंगे।
कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं देशभक्ति कार्यक्रम के अतिरिक्त वीर नारियों एवं वरिष्ठ पूर्व सैनिकों को भी सम्मानित किया जाएगा ।
इस संबंध में आज दिनांक 17 अप्रैल को समिति द्वारा टाउन हॉल में बैठक का आयोजन किया गया । बैठक में कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। समिति के अध्यक्ष सूबेदार मेजर दिनेश चंद्र सकलानी ने देवभूमि पूर्व सैनिक कल्याण समिति के सभी सदस्यों को पूरे परिवार सहित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आह्वान किया ।
बैठक में दिनेश चंद्र सकलानी, योगेंद्र पुरोहित, ऋतुराज चौहान, नंदन सिंह कठायत, जितेश प्रकाश, अरविंद शुक्ला, शंभू बैठा, जितेंद्र असवाल, ओम प्रकाश थापा, शिवनंदन, विजय शंकर चौबे, बीएस शर्मा, मुकेश चंदोलिया, राम भजन यादव, प्रमोद कुमार शर्मा, अतुल कुमार, रमेश गौड, भैरव दत्त नैनवाल, सुलेख चंद, मनोज भट्ट, राजीव रावत आदि शामिल हुए।


More Stories
गायत्री परिवार कोटा ने हरिद्वार के पत्रकार संजीव शर्मा को हरिद्वार शताब्दी समारोह के अवसर पर आकर किया सम्मानित
नेताजी सुभाष चंद्र बोस पत्रकार एसोसिएशन ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती को 20 वें वार्षिकोत्सव के रूप में धूमधाम से मनाया
राष्ट्रीय मंच पर हरिद्वार पुलिस का परचम, “कोतवाली ज्वालापुर” उत्तराखण्ड की बेस्ट पुलिस स्टेशनों में शुमार