January 15, 2026

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

हरिद्वार: नर्सिंग कालेज का प्रिंसिपल, चेयरमैन व छात्र गिरफ्तार, छात्रा से यौन शोषण का आरोप

हरिद्वार:  छात्रा को यौन शोषण के लिए दबाव बनाने वाले एक नर्सिग कालेज के चेयरमैन, प्रिंसिपल व एक छात्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के मुताबिक बहादराबाद थाना क्षेत्रान्तर्गत शान्तरशाह क्षेत्र में क्रिस्टल वर्ल्ड के सामने अरिहंत कॉलेज में पढ़ने वाली एक छात्रा ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि अरिहंत कॉलेज के चेयरमैन दीपक जैन पुत्र सुरेंद्र जैन निवासी रेलवे रोड रोहतक हाल निवासी शिवालिक नगर रानीपुर, प्रिंसिपल लीजू जेम्स पुत्र वाई जेम्स निवासी कोट्टाराकारा, थाना कोटाराकारा जिला कोल्लम केरल और उसी कॉलेज के एक छात्र रवि रंजन पुत्र दिनेश कुमार चौधरी उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम गोनूचक थाना पछवाडा जनपद बेगूसराय बिहार ने यौन शोषण करने के लिए मजबूर करने के लिए व्हाट्सएप पर चैटिंग करते हैं।

व्हाट्सएप कॉलिंग कर प्रिंसिपल जेम्स लगातार अपने छात्र रवि रंजन के माध्यम से बार-बार मिलने का दबाव बनाते हैं। छात्रा ने कहा कि कई छात्राओं के साथ यह इस प्रकार का कृत्य कर चुके हैं, किन्तु बदनामी के डार से कोई इनके खिलाफ खड़ा नहीं होता।

छात्रा की शिकायत पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है।

वही जानकारी के अनुसार संचालक पर पहले भी कई छात्राओं ने इस तरह के आरोप लगाए हैं मगर केवल मौखिक रूप से ही यह आरोप लगाए थे बदनामी के डर से लिखित में तहरीर नहीं दी गई थी पुलिस का कहना है कि अगर उनसे भी कोई शिकायत आती है तो इस पर भी कार्रवाई की जाएगी

About The Author