रायपुर से हेलीकॉप्टर के क्रैश होने की दुखद खबर आई है जिसमें दो पायलटों के निधन का समाचार है
जानकारी के अनुसार रायपुर एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा हो गया है. स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया. सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट करते हुए बताया कि इस दुर्घटना में दो पायलट की मौत हो गई है. जानकारी के मुताबिक, एक प्रशिक्षण हेलीकाप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया.
इस हादसे में कैप्टन गोपाल कृष्ण पांडा और कैप्टन एपी श्रीवास्तव की मौत हुई है.
हादसा 9:10 मिनट पर हुआ. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर दुख जताया है.उन्होंने ट्वीट किया, “अभी रायपुर में एयरपोर्ट पर स्टेट हेलीकॉप्टर के क्रैश होने की दुखद सूचना मिली. इस दुखद हादसे में हमारे दोनों पायलट कैप्टन पंडा और कैप्टन श्रीवास्तव का दुखद निधन हो गया है. इस दुःख की घड़ी में ईश्वर उनके परिवारजनों को संबल एवं दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे.


More Stories
अंकिता हत्याकांड को लेकर वायरल हो रही ऑडियो और वीडियो की हो फोरेंसिक जांच: सुरेश राठौर
बांग्लादेश में हिन्दुओं पर अमानवीय हिंसा, पूरी मानव सभ्यता को चुनौती – अरविन्द सिसोदिया
समर्थ पोर्टल की तकनीकी समस्या, महाविद्यालय मालदेवता के छात्र-छात्राओं की बढ़ीं समस्या