उत्तराखंड: मुख्यमंत्री धामी ने यूनिफॉर्म सिविल कोड पर बड़ा फैसला लेते हुए ड्राफ्टिंग कमेटी का गठन कर दिया है।

बीजेपी के अहम मुद्दों में शामिल सिविल कोड पर उत्तराखंड की धामी सरकार ने बड़ा कदम बढ़ा दिया है। धामी सरकार ने यूनिफार्म सिविल कोड के लिए पांच सदस्यीय ड्राफ्टिंग कमेटी का गठन कर दिया है।

दरअसल, इस कमेटी में 5 सदस्यों को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रुप से पूर्व न्यायाधीश रंजना देसाई को इस कमेटी का चेयरमैन बनाया गया है।

यूनिफॉर्म सिविल कोड पर कमेटी गठित किए जाने के बाद उत्तराखंड राज्य देश का पहला ऐसा राज्य बन गया है जिसने यूनिफॉर्म सिविल कोड के लिए पहल शुरू कर दी है।

About The Author