ब्राजील डेफलिंपिक प्रतियोगिता 2022 में भारत के लिए बेडमिंटन में गोल्डमेडल जीतकर देश का गौरव बढ़ाने पर सुश्री गौरांशी शर्मा को गायत्री शक्तिपीठ कोटा में, कोटा की समस्त सामाजिक, आध्यात्मिक, सांस्कृतिक संस्थाओं एवं इस क्षेत्र में सक्रिय गणमान्य जनो की ओर से सम्मानित किया गया।

इसी श्रृंखला में मुख्य न्यासी श्री जीडी पटेल एवं श्री देवेन्द्र कुमार सक्सेना (तबला वादक संगीत विभाग राजकीय कला कन्या महाविद्यालय कोटा) ने गौरांशी शर्मा को प्रकाशक गायिका ब्रांड एम्बेसेडर चिकित्सा विभाग कोटा राजस्थान सरकार सुश्री आस्था सक्सेना के प्रतिनिधि के रूप में साहित्यकार श्री रामेश्वर शर्मा रामू भैया द्वारा रचित बेटी बचाओ बेटी पढाओ कीर्ति कुसुमावली भेंट कर सम्मानित करते हुए ।

इस अवसर पर गौरांशी के परिवार के सदस्य कबीर सम्प्रदाय के संत प्रभाकर साहेब गायत्री परिवार के मुख्य न्यासी श्री जीडी पटेल, शिक्षा विद डॉ कपिल शर्मा, लार्ड कृष्णा के निदेशक संजय शर्मा, महिला और बाल विकास विभाग कोटा की ब्रांड एम्बेसेडर डॉ 0 हेमलता गांधी, आर्य समाज के अर्जुन देव चड्डा, लायंस क्लब के शंकर असकंदानी, गायत्री परिवार के विष्णु मितल, चतुर्भुज जोशी, पांचाल जी विजय वर्गीय जी दीया के आदित्य विजय, महिमा पाठक सहित विभिन्न संस्थानों के सदस्य उपस्थित थे।