October 19, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

हरिद्वार: जीएसटी से संबंधित समस्याओं,उनके समाधान को लेकर बैठक आयोजित

हरिद्वार: आज शहर व्यापार मंडल ज्वालापुर एवम श्री अजय कुमार सयुंक्त आयुक्त (कार्यपालक) राज्य कर, हरिद्वार संभाग, हरिद्वार, श्रीमती सुनीता पाण्डेय, सयुंक्त आयुक्त (वी0अनु0शा0/प्रवर्तन) राज्य कर, रुड़की के मध्य जीएसटी से संबंधित व्यापारियों की कुछ समस्याओं,उनके समाधान एवं कुछ जानकारियां साझा करने हेतु एक आवश्यक बैठक कार्यालय रोशनाबाद में आयोजित की गई ।

बैठक में शहर व्यापार मंडल के प्रतिनिधि मंडल ने सभी व्यापारियों की ओर से आए दिन आने वाली जीएसटी संबंधित समस्याओं पर विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से विचार विमर्श किया ।

शहर अध्यक्ष विपिन गुप्ता ने कहा कि आज की वार्ता में अधिकारियों ने जानकारी दी कि जीएसटी रजिस्टर्ड सभी व्यापारियों को सरकार की ओर से 5 लाख रुपए का दुर्घटना मृत्यु बीमा दिया जाता है, जिसकी जानकारी अक्सर बहुत से व्यापारी बंधुओं को नहीं होती । इसके अतिरिक्त जो व्यापारी समाधान स्कीम में आते हैं, उनके प्रश्न अक्सर ये आते है कि तिमाही बिक्री लेख उपलब्ध कराने में जिस तिमाही बिक्री कम होती है, उस तिमाही में व्यापारी को पिछले तिमाही की तुलना में लेख उपलब्ध कराना अनिवार्य नहीं होता, जो बिक्री वास्तव में हुई है उसी का विवरण देना होता है ।

स्कूटनी को लेकर व्यापारियों के मन में अक्सर भ्रम रहता है, अगर कभी आपका विषय(केस)स्कूटनी में आ भी जाता है तो उसके लिए विभाग केवल आपसे जानकारी प्राप्त करेगा कि आपके द्वारा दिया गया विवरण गलत तो नहीं है,जिसका निवारण भी संभव है ।

महामंत्री विक्की तनेजा ने विभाग के अधिकारियों से जानकारी लेकर बताया कि व्यापारी राज्यकर विभाग, आयकर विभाग आदि से भय में न रहे, कोई व्यापारी कभी भी अपनी किसी भी शंका का समाधान विभाग के अधिकारियों से जानकारी लेकर कर सकते हैं । किसी भी शंका के समाधान के लिए व्यापारी को किसी अन्य व्यक्ति की बातों में नही आना चाहिए ।

आज की वार्ता में संयुक्त आयुक्त अजय कुमार ने ये भी कहा कि व्यापार मंडल कभी भी अपने शहर में व्यापारियों के मध्य एक गोष्ठी का आयोजन राज्य कर विभाग के साथ कर सकता है जिससे जो व्यापारी रोशनाबाद कार्यालय जाकर जानकारी प्राप्त नहीं कर सकते वो उस गोष्ठी में विभाग के अधिकारियों से अपनी शंकाओं का समाधान कर सके और भ्रमित होने से बचे रहें ।

इस बैठक में वरिष्ठ उपाध्यक्ष ओम प्रकाश विरमानी एवम कटहरा बाजार के व्यापारी रमन कटियार भी उपस्थित रहे ।

About The Author