राजकीय महाविद्यालय चिन्यालीसौड़ में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में विश्व तंबाकू निषेध दिवस के उपलक्ष में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर प्रभात द्विवेदी द्वारा प्राध्यापकों ,कर्मचारियों एवं छात्र छात्राओं को शपथ दिलाई गई ,साथ ही प्रण लिया गया कि जीवन में कभी भी किसी भी प्रकार के तंबाकू उत्पादों का प्रयोग अथवा सेवन नहीं करेंगे l

इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के सह कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 अशोक कुमार अग्रवाल ने तंबाकू उत्पादों के सेवन से होने वाली बीमारियों एवं पर्यावरण पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव के बारे में जानकारी दीl डॉ0 विक्रम सिंह ने तंबाकू निषेध दिवस के उपलक्ष में तंबाकू के सेवन से स्वास्थ्य पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव एवं दूरगामी परिणामों की चर्चा कीl तंबाकू मुक्त अभियान के अंतर्गत पूर्व में आयोजित भाषण एवं पोस्टर प्रतियोगिताओं के विजेताओं को प्राचार्य द्वारा पुरस्कृत किया गयाl

इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ कृष्णा डबराल डॉ प्रमोद कुमार डॉ रजनी लसियाल डॉआलोक बिजलवान,श्री मदन सिंह आदि उपस्थित रहे l