अकाश सिंघल,लखनऊ, उत्तर प्रदेश: विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर पूरे प्रदेश में जनजागरण अभियान एवम गोष्ठी के आयोजन किए गए उत्तर प्रदेश को नशामुक्त कर स्वस्थ समाज का निर्माण करने एवं “मिट्टी बचाओ” अभियान के पुनीत कार्य में व्यापक रूप से लोगों को जोड़ने के पावन उद्देश्य से आज”विश्व तंबाकू निषेध”दिवस पर लखनऊ कैंसर इंस्टीट्यूट द्वारा जनजागरण यात्रा में केंद्रीय मंत्री माननीय श्री कौशल किशोर जी सांसद मोहनलाल गंज , उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक जी ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया।
रैली के दौरान लखनऊ कैंसर इंस्टीट्यूट की प्रमुख डॉक्टर्स की टीम ने लोगों को जागरूक करने के लिए प्रेरित करते हुए रोड पर डेमो करते रहें जिससे लोगों को जनजागरण करने में अच्छा रहा। इस अवसर पर समाजिक संस्थाएं के अध्यक्ष, लखनऊ के भाजपा नेतागण और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
हमारे संवादाता ने आज पूरे लखनऊ में घूम घूम कर लोगों को जागरूक किया,और समाज के लोगों ने अपने अपने विचार भी रखे ….
LFL ग्रुप के चेयरमैन एसपी दुबे जी ने कहा कि तंबाकू हमारे देश के युवाओं को खोखला कर रही है इसे जनजागरण से नहीं इसके उत्पादों की बिक्री को बंद करने से निजात मिलेगी।
नेताजी सुभाष चंद्र बोस पत्रकार एसोसिएसन के चेयरमैन नवल त्रिपाठी ने कहा कि तंबाकू हमारे युवाओं के लिए अभिशाप है ,इससे हजारों बीमारियां जन्म लेती है इसकी रोकथाम के लिए सरकार को जिमेदारी उठानी चहिए।
केसरिया हिंदू वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अतुल मिश्रा जी ने कहा अगर हमें अपने बच्चों को दूर रखना है तो विद्यालयों और कॉलेजों में इसके लिए जागरूक अभियान चलाया जाना चाहिए,जिसे हमरी आने वाली संस्कृति को पश्चिम संस्कृति में जानें से रोका जा सकता है।
प्रसपा के लखनऊ के जिला कोषाध्यक्ष अनिल यादव (चेयरमैन हरिंद्रा हैरिटेज) ने कहा इसकी रोकधाम के लिए सरकार को तंबाकू पर बैन लगा देना चाहिए, सिगरेट पर चेतावनी लिखने से कुछ नहीं होगा जब तक हम अपनी जेबें गरम करते रहेंगे ये सब मितथा बातें ही रहेगी।अगर जब प्रोडक्शन ही नहीं होगा तो युवा पीढ़ी को लत लग ही नहीं पायेगी।
श्रंगार नगर के रहने वाले संजय पॉल कहते हैं कि आने वाली पीढ़ी को इससे दूर रखना है तो हमें अपने स्वयं के विचार और इससे होनी वाली बीमारियों के बारे में घर पर रहकर ही बच्चो से बात करनी चाहिए, बचपन से ही ऐसे संस्कार डालें की वो इन सबसे दूर रहे।सरकार के साथ साथ हम लोगों को स्वयं को भी जिमेदारी लेनी होगी।
राष्ट्रिय अटल पार्टी के राष्ट्रिय मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र सिंह जी ने कहा भारत सरकार को ये जिम्मेदारी लेनी चहिए की इसको दूर करने के लिए वो नाकाम रहे हैं ,इस तरह की कंपनी को तत्काल प्रभाव से बंद करना ही इसका एक मात्र उपाय है जिससे हम आने वाली पीढ़ियों को केसर जैसी महामारी से बचा सकते हैं। साथ मैं हमें जन जागरण के अभियान भी चलाते रहने चहिए। हम कैंसर इंस्टीट्यूट द्वारा जनजागरण यात्रा को बधाई देते हैं जो उन्होंने अपने अपने तरीके से लोगों को जागरूक किया।हम लोग भी राष्ट्रीय अटल पार्टी के माध्यम से लोगों मैं जागरण अभियान चला रहे हैं।
इन सभी के विचारों से एक बात तो स्पष्ट हो जाती है कि योगी आदित्यनाथ जी की सरकार को अब उत्तर प्रदेश में बैन कर देना चहिए जिससे हमारा उत्तर प्रदेश वाकई में एक उत्तम प्रदेश बन जायेगा।जहां कि महिलाएं जो हर वर्ष इसके द्वारा विधवा और अहसय हो जाती हैं वो भी सिर उठाकर देश हित में अपना योगदान दे सकेगी।