January 26, 2026

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

कुसुम सामाजिक सेवा समिति के तत्वाधान में निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का हुआ आयोजन

कुसुम सामाजिक सेवा समिति प्रयागराज के तत्वाधान में स्व0 पंडित शारदा प्रसाद शर्मा जी की दसवीं पुण्यतिथि के अवसर पर निः शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन 4जून,शनिवार को उस्तापुर झूंसी में संपन्न हुआ।

संस्था के सचिव डॉ पवन कुमार शर्मा ने बताया कि इस शिविर में 210 व्यक्तियों के नेत्र का परीक्षण किया गया जिसमे 65 रोगियों को चश्मा भी प्रदान किया गया। मोतियाबिंद के 5 रोगियों को आपरेशन की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। कार्यक्रम के अंत में चिकित्सकों को स्मृतिचिन्ह आदि द्वारा सम्मानित किया गया।

इस शिविर के आयोजन में विशेष रूप से एड. रामजी शर्मा ,सोनू सिंह आदि लोगो ने सहयोग प्रदान किया तथा क्षेत्र के अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

यह कार्य एकलव्य विश्वविद्यालय के समाजशास्त्र विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डा. पवन कुमार शर्मा के अद्भुत प्रयास से सफल रहा उपरोक्त जानकारी एकलव्य विश्वविद्यालय की दर्शनशास्त्र की एच. ओ. डी. एवं योगविज्ञान की डीन, प्रोफेसर ( डा. ) उषा. खण्डेलवाल ने प्रेषित की |

About The Author