हरिद्वार:: धर्मनगरी हरिद्वार में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ रहा है, गंगा दशहरा के पुण्य पर्व पर हरकी पैड़ी सहित अन्य गंगा घाटों पर गंगा स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लगी हुई है।
सुबह सवेरे तड़के से ही यहां पर स्नान करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी।श्रद्धालुओं ने हरकी पैड़ी पर रात से ही पुण्य की डुबकी लगानी शुरू कर दी थी। हर-हर गंगे, जय मां गंगे के जयघोष के साथ श्रद्धालु गंगा पूजन स्नान और ध्यान करने के बाद दान पुण्य भी कर रहे हैं।
मोक्ष की कामना के साथ लोग हरिद्वार पहुंच रहे हैं। श्रद्धालुओं कहना है कि भारतवर्ष से कोरोनावायरस जल्द से जल्द समाप्त हो ऐसी गंगा मैया से मनोकामना की है।मान्यता है कि राजा सगर के पुत्रों के उद्धार करने के लिए राजा भागीरथ हजारों साल तपस्या करके गंगा को स्वर्ग लोक से धरती पर लाए थे। भागीरथ के प्रयास से गंगा शिव की जटाओं से होती हुई जब धरती पर आई तो आज के दिन ही वह ब्रह्मकुंड़ पर पहुंची थी और भगीरथ के पुरखों का उद्धार किय था।
माना जाता है कि गंगा जब धरती पर अवतरित हुई तब 10 तरह के ग्रहयोग मौजूद थे।
वहीं गंगा दशहरा स्नान पर्व पर चाक-चौबंद व्यवस्थाओं के लिए पुलिस-प्रशासन ने पूरे मेला क्षेत्र को चार सुपर जोन, 16 जोन और 37 सेक्टरों में बांटा है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात करने के साथ ही हर सेक्टर की कमान राजपत्रित अधिकारियों को सौंपी गई है।


More Stories
गजा: तहसील दिवस मे जिलाधिकारी टिहरी ने सुनी जन समस्याएं, 90 शिकायतें दर्ज
संसद नहीं चलने देना, देश के जनमत का अपमान–अरविन्द सिसोदिया
प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल के तत्वाधान में एक विशाल धरना प्रदर्शन का आयोजन