हरिद्वार: एक दुकानदार ने अपने पड़ोसी पर तंत्र-मंत्र क्रिया कर बिजनेस चौपट करने का आरोप लगाया है। बाकायदा सीसीटीवी कैमरे में पड़ोसी दुकानदार की करतूत कैद हुई है। मामले में दुकानदार ने पुलिस में शिकायत कर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

जानकारी के अनुसार, जनपद हरिद्वार में रुड़की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के रामनगर में सैलून की दुकान खुली है। दुकान खोलने के बाद धंधा बढि़या चला, किन्तु कुछ समय बाद एकाएक मंदा हो गया। दुकानदार की लाख कोशिशों के बाद भी उसे कोई लाभ नहीं मिला, किन्तु इस दौरान उसे तंत्र-मंत्र किए जाने का शक हुआ। जब से तंत्र-मंत्र की क्रिया दुकान के बाहर शुरू हुई उसका काम ठप हो गया।

सैलून संचालक ने परेशान होकर जब दुकान के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगवाए तो पड़ोसी दुकानदार की करतूत सामने आ गई। पीडि़त का आरोप है कि उसका काम ठप करने के लिए दूसरे सैलून संचालक अबरार ने यह सब किया है। अब पुलिस से इसकी लिखित में शिकायत की गई है।

बता दें कि प्रतीक सिंह ने करीब तीन माह पूर्व रामनगर में एक सैलून की दुकान खोली थी। दुकान खुलते ही उनका काम काफी अच्छा चलने लगा। पिछले कुछ दिनों से प्रतीक सिंह जब भी सुबह दुकान खोलने जाता तो उन्हें दुकान के बाहर सीढि़यों पर उड़द, चावल आदि मिलते। पहले तो उन्होंने इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया, लेकिन हर दिन ही ऐसा होने लगा। प्रतीक सिंह के अनुसार साथ ही उनकी दुकान पर ग्राहक भी कम आने लगे। जिसके बाद उन्हें अहसास हुआ कि किसी ने तांत्रिक क्रिया करके उनके व्यवसाय को नुकसान पहुंचाया है। इसका पता लगाने के लिए उन्होंने दुकान के बाहर कैमरे लगवा लिए। 19 जुलाई को जब वह दुकान पर आए तो उन्हें फिर से सीढि़यों पर उड़द रखे हुए मिले। जब उन्होंने दुकान के बाहर लगे कैमरे की फुटेज को देखा तो सैलून की दुकान चलाने वाला एक पड़ोसी अबरार कैमरे में साबुत उड़द रखते हुए दिखाई दिया। जिसे देख प्रतीक सिंह दंग रह गए।

प्रतीक सिंह ने गंगनहर कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है। साथ ही आरोप लगाया कि पड़ोसी दुकानदार अबरार की तंत्र क्रिया की वजह से ही उसकी दुकान पर कम ग्राहक आ रहे हैं। साथ ही यह भी आरोप लगाया कि तांत्रिक क्रियाओं की वजह से दो बार वह सड़क हादसे का शिकार हो चुका है। पीडि़त ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। मामले में गंगनहर कोतवाली प्रभारी एश्वर्य पाल ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।