हरिद्वार: जनपद हरिद्वार में कनखल थाना क्षेत्र की एक ज्वैलरी शॉप मेे बीती रात चोरों ने दुकान से सोने,चांदी के आभूषणों पर हाथ साफ कर दिया।
दुकान में चोरी का पता दुकान के मालिक को सुबह दुकान खोलने पर हुआ। घटना की सूचना पुलिस को दी गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कनखल थाना क्षेत्र स्थित पंजनहेड़ी गांव में एम के ज्वेलर्स पर बीती रात अज्ञात चोरों ने धावा बोल दिया।
बताया जा रहा है कि चोर दुकान में रखे सोने व चांदी का माल लूटकर ले गए। शनिवार सुबह जब ज्वैलर्स कमल ने दुकान खोली तो अंदर का नजारा देख उनके होश उड़ गए। उन्होंने देखा तिजोरी खुली हुई है और उसमें रखा सामान गायब है। जिसके बाद तुरन्त घटना की सूचना जगजीतपुर पुलिस को दी गई।
सूचना पाकर मौके पर पहुंचे जगजीतपुर चौकी इंचार्ज खमेंद्र गंगवार ने घटना की पूरी जानकारी ली। पुलिस आसपास के सभी सीसीटीवी फुटेज की भी देख रही है।
More Stories
मुख्यमंत्री धामी ने उत्तराखंड जनमंच मीडिया हाउस द्वारा आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में किया प्रतिभाग
हरिद्वार: दिवाली पर सफाईकर्मी-अधिकारी रहेंगे मुस्तैद, अवकाश रद्द
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रुड़की में दीपक सावित्री ग्लोबल हॉस्पिटल एंड हार्ट केयर में आयुष्मान कार्ड योजना का किया शुभारंभ