करीब दो महीने पहले शिव स्तोत्र हर हर शंभु रिलीज हुआ, देखते ही देखते ये गाना यू-ट्यूब पर ट्रेंड करने लगा, इस गाने की सफलता को भुनाने के लिये चर्चित यू-ट्यूबर सिंगर फरमानी नाज ने भी इसे गाया और विवादों में आ गई।

सावन के महीने में हर हर शंभु गाकर फरमानी हर तरफ छा गई, उनके इस गाने को अब तक 3.6 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं, ये गिनती बढती ही जा रही है, लेकिन एक बात जो आपको बताता जरुरी है कि हर हर शंभु गाने की ओरिजनल सिंगर फरमानी नाज नहीं बल्कि कोई और है, ओरिजनल वर्जन दो महीने पहले ही रिलीज हो चुका है, और धूम मचा रहा है,

इस गाने को 72 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं, आपको बता दें कि हर हर शंभु ओरिजनल गाने को अभिलिप्सा पांडा और जीतू शर्मा ने गाया है, आइये आपको बताते हैं कि कौन हैं अभिलिप्सा पांडा।

जिस तरह से हर-हर शंभु ने फरमानी नाज को लाइमलाइट में ला दिया है, ठीक वैसे ही अभिलिप्सा को भी हर-हर शंभु ने स्टार बना दिया, लगता है कि भोले बाबा दोनों की किस्मत चमका रहे हैं, यूं तो अभिलिप्सा ने अब तक कई गाने गाये हैं, लेकिन इस गाने ने उन्हें फेमस कर दिया है।

अभिलिप्सा पांडा ओडिशा की रहने वाली है, उनके पिता रिटायर्ड फौजी है, मां शिक्षिका हैं, सिगिंग करियर में आगे बढने के लिये उनके माता-पिता ने हमेशा उन्हें सपोर्ट किया, अभिलिप्सा को कला विरासत में मिली है, उनके दादा वेस्टर्न ओडिशा के जाने-माने कलाकार रहे हैं, वो आस-पास के इलाके में हारमोनियम बजाने के लिये फेमस थे, दादा से ही उन्होने चार साल की उम्र में क्लासिकल संगीत सीखना शुरु किया था, अभिलिप्सा की मां भी क्लासिकल डांसर है, पिता भी कला के क्षेत्र से जुड़े रहे हैं, उनकी एक छोटी बहन भी है, वो भी म्यूजिक फील्ड से जुड़ी है।

2017-18 में अभिलिप्सा ने हिंदुस्तानी क्लासिकल वोकल के लिये गवर्नेंस ट्रॉफी जीती थी, हर-हर शंभु को मिली सफलता पर अभिलिप्सा ने एक इंटरव्यू में बताया कि उनका गाना आज की पीढी ही नहीं बल्कि बड़े-बुजुर्गों को भी पसंद आ रहा है, हर धर्म के लोग उनके गाने को पसंद कर रहे हैं, अभिलिप्सा के कराटे टीचर ने उन्हें जीतू शर्मा से मिलवाया था, दोनों की मीटिंग हुई, गाने पर बात हुई, फिर रिकॉर्डिंग की गई।