वीर शहीद केसरी चंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डाकपत्थर में आज प्राचार्य प्रोफे (डॉ) जी आर सेमवाल की अध्यक्षता में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत 75 वां स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम का आयोजन धूमधाम से संपन्न किया गया। कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय वरिष्ठ प्राध्यापक प्रोफ आर एस गंगवार द्वारा किया गया।
जिसमें उन्होंने निदेशक, उच्च शिक्षा द्वारा भेजे गए संदेश को सुनाया। इसके पश्चात महाविद्यालय परिवार द्वारा देश भक्ति के गाने व नारों के साथ प्रभात फेरी, महाविद्यालय प्रांगण से लखवाड़ कॉलोनी तक संपन्न की गयी। प्रभात फेरी की शान महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं जिसमें एनसीसी कैडेट्स, राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवी, रोवर्स एंड रेंजर्स के छात्र-छात्राएं, बी एड विभाग की छात्र-छात्राएं, योग विज्ञान विभाग के छात्र-छातत्राएँ रहे।
प्रभात फेरी के पश्चात महाविद्यालय परिवार द्वारा शौर्य दीवार पर पुष्प अर्पित किया गया एवं ध्वजारोहण उपरांत राष्ट्रगान गाया गया। एनसीसी अधिकारी डॉक्टर अमित गुप्ता एवं 29 उत्तराखंड वाहिनी देहरादून से आये शारीरिक प्रशिक्षक सचिन छेत्री के नेतृत्व में कैडेट्स के द्वारा राष्ट्रध्वज को सलामी दी गई एवं मार्च पास्ट किया गया।
आज के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में स्वर्गीय श्री जयानंद भारतीय, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के पारिवारिक निकटवर्ती श्री चंद्र प्रकाश आर्य को सम्मानित किया गया।
श्री चंद्र प्रकाश आर्य द्वारा स्वर्गीय जयानंद भारतीय के योगदान को स्मरण करते हुए बताया गया कि 6 सितंबर 1932 को पौड़ी अमन सभा में (मालकम हेली गो बैक) का नारा लगाने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं सामाजिक चेतना के अग्रदूत रहे हैं। 28 अगस्त 1930 को राजकीय विद्यालय जयहरीखाल की इमारत पर तिरंगा फैलाकर ब्रिटिश शासन के विरोध में भाषण देकर छात्रों को स्वतंत्रता आंदोलन के लिए प्रेरित करने का कार्य भी इनके द्वारा किया गया।
वीर शहीद जयानंद भारतीय की जयंती को राजकीय मेले के रूप में प्रति वर्ष पौड़ी जिले में मनाया जाता है। शहीद दयानंद जी के परिवार से श्री चंद्र प्रकाश आर्य, श्री कुलदीप सिंह व पौत्री आराध्या को एवं देहरादून से आये शारीरिक प्रशिक्षक सचिन छेत्री को भी प्राचार्य, वरिष्ठ प्राध्यापक प्रोफेसर आर एस गंगवार, महाविद्यालय मुख्य शास्ता डॉ राखी डिमरी, एन सी सी अधिकारी डॉ अमित गुप्ता व मुख्य प्रशासनिक अधिकारी श्री मनमोहन द्वारा प्रतीक चिन्ह व शॉल भेंट करके सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में बी एड विभाग के छात्र छात्राओं ने रानी लक्ष्मीबाई एवं झलकारीबाई की वीरता पर एक नाटिका प्रस्तुत की। कार्यक्रम का समापन महाविद्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान के साथ संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में प्राध्यापक वर्ग में डॉ अरविंद अवस्थी, डॉ रोशन केस्टवाल, डॉ आशाराम बिजलवान, डॉ पूजा राठौर, डॉ नीलम ध्यानी, डॉ रुचि बहुखंडी, रोवर लीडर डॉ विनोद रावत, रेंजर लीडर डॉ माधुरी रावत, डॉ पूजा पालीवाल, डॉ निरंजन प्रजापति, राष्ट्रीय सेवा योजना के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ राकेश मोहन नौटियाल, कार्यक्रम अधिकारी डॉ राजकुमारी भंडारी, डॉ पूरन सिंह चौहान, योग विज्ञान विभाग के विभाग प्रभारी श्री अमित नेगी, नमामि गंगे योजना के नोडल अधिकारी डॉ आर पी बडोनी, मीडिया प्रभारी डॉ दीप्ति बगवाड़ी आदि कर्मचारी वर्ग में श्री थानसिंह, श्री अशोक कंडारी, श्रीमती सोनी, श्रीमती शीतल, श्रीमती अनीता, श्री दीपक, श्री खजान, श्री सुनील मैठाणी, श्री सचिन आदि उपस्थित रहे।