पूर्व सैनिकों ने हर्षोल्लास के साथ मनाया स्वतंत्रता दिवस
देवभूमि पूर्व सैनिक कल्याण समिति हरिद्वार ने हर्षोल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया। समिति द्वारा जिला सैनिक कल्याण कार्यालय में आयोजित ध्वजारोहण कार्यक्रम में शामिल होने के पश्चात राम वाटिका में राष्ट्रभक्ति कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला सैनिक कल्याण अधिकारी मेजर करण सिंह उपस्थित थे । उन्होंने अपने संबोधन में विभिन्न सैनिक कल्याण योजनाओं के बारे में चर्चा की तथा यह बताया कि किसी भी पूर्व सैनिक को कोई भी अगर कोई समस्या हो रही हो तो वह बेझिझक उनसे संपर्क कर सकते हैं ।
समिति के अध्यक्ष सूबेदार मेजर दिनेश चंद्र सकलानी ने समिति द्वारा किए गए कार्यों के बारे में चर्चा की।
इस दौरान समिति के सचिव विजय शंकर चौबे, पूर्व सचिव ऋतुराज चौहान, विष्णु दत्त शर्मा आदि ने अपने विचार व्यक्त किए। इस दौरान समिति में सक्रिय रूप से योगदान करने के लिए गोपीचंद, योगेंद्र पुरोहित, शिवनंदन मौर्य, मनोज भट्ट, नंदन सिंह कठायत, रामपाल रावत आदि को भी सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में बीएस शर्मा, प्रकाश चंद्र भट्ट, मुकेश चंदोलिया, दुर्गेश राय, अतुल कुमार, गोपीचंद, बलबीर सिंह, मुकेश गुप्ता, जीवन प्रकाश, गंगासागर प्रसाद, रामपाल रावत, राजीव शर्मा, केएस रौथाण, जगमोहन सजवाण आदि उपस्थित थे।