आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम की श्रृंखला में आज राजकीय महाविद्यालय मंगलौर (हरिद्वार) में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विशेष आयोजन किया गया।

आज महाविद्यालय प्रागंण से सभी छात्रों के साथ महाविद्यालय परिवार ने प्रभात फेरी लर्गाइा। इस प्रभात फेरी का नेतृत्व प्राचार्य डाॅ (कैप्टन) डी0एस0 नेगी ने किया। महाविद्यालय परिसर से क्षेत्र के व्यस्तम अब्दुल कलाम चैक तक ऊँची आवाज में नारे, ’तिरंगा गीत’ लगाते हुए वापस महाविद्यालय प्रागंण पहुॅच कर प्राचार्य महोदय ने ध्वजारोहण किया।

इसके पश्चात राष्ट्रगान हुआ सभी छात्रों ने हाॅल में अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर छात्र श्रवण, रहमान,आकाश एवं छात्रा शबी जेहरा ने देश भक्ति गीत ’मेरा मुल्क’ गाकर पूरे माहौल को देशप्रेम से ओत-प्रोत कर दिया।छात्र भारत, हन्जला ने भी देश भक्ति गीत की प्रस्तुति दी। इसी क्रम में हिन्दी विभागाध्यक्ष श्री प्रवेश कुमार त्रिपाठी ने स्वतन्त्रता व स्वछन्दता के बीच के अन्तर को रेखाकिंत किया।

इतिहास विभागाध्यक्ष डाॅ0 अनुराग ने आज के युग में भारत की प्रगति को विश्व के मानचित्र पर उकेरा। राजनीति विज्ञान विभागाध्यक्ष व वरिष्ठ प्राध्यापक डाॅ0 तीर्थ प्रकाश ने आजादी के अमृत महोत्सव का अर्थ व इन 75 वर्षो में भारत की प्रगति व विश्व की महाशक्तियों की प्रगति का मुल्यांकन किया।

कार्यक्रम के अन्त में प्राचार्य का अध्यक्षीय उद्बोधन हुआ जिसमें उन्होने इस आजादी को सतत् प्रक्रिया बताया व इसको बनाए रखना हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी है। कार्यक्रम का संचालन अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष व समारोहक डाॅ0 रचना वत्स ने किया।

इस अवसर पर डाॅ प्रज्ञा राजवंशी, डाॅ0 दीपा शर्मा, डाॅ0 कलिका काले, श्रीमती सरमिष्ठा, श्रीमती गीता जोशी, श्री फैजान अली, श्री सूर्य प्रकाश, श्री रोहित, श्री सन्नी, श्री जगपाल एवं छात्र/छात्राओं ने सहयोग दिया।