आज 26 अगस्त 2022 को पंडित ललित मोहन शर्मा श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय परिसर ऋषिकेश के मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी विभाग को इंडियन बैंक ऋषिकेश शाखा द्वारा सीएसआर मद से एक कंप्यूटर सेट व प्रिंटर पुस्तकालय हेतु प्रदान किया गया।

इस दौरान इंडियन बैंक के जोनल मैनेजर श्री राजीव कुमार, आंचलिक कार्यालय प्रबंधक श्री गुरविंदर सिंह व इंडियन बैंक, ऋषिकेश शाखा के प्रबंधक श्री संदीप सिंह द्वारा विश्वविद्यालय परिसर के प्राचार्य डॉ. गुलशन कुमार ढींगरा को कंप्यूटर प्रदान किए गए।

इस दौरान परिसर की प्राचार्य प्रो ढींगरा ने जोनल मैनेजर श्री राजीव, श्री गुरविंदर, श्री संदीप का स्वागत किया व विश्वविद्यालय परीसर की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया जो इन्होंने पुस्तकालय हेतु कंप्यूटर सेट व प्रिंटर प्रदान किया व कहा कि इंडियन बैंक ने पूर्व में छात्रों के लिए वाटर कूलर प्रदान किया है जिससे सभी छात्र लाभान्वित हो रहे हैं।

इंडियन बैंक के जोनल मेनेजर राजीव कुमार ने कहा कि इंडियन बैंक सामाजिक कार्यों में सदैव भागीदारी निभाता है, इसी क्रम आज MLT विभाग को ज्ञानार्जन हेतु कंप्यूटर प्रदान किया गया हैं और आगे भी इसी प्रकार कार्य करता रहेगा।

इस दौरान MLT विभाग के छात्र छात्रायें व फैकल्टी मौजूद थे।