January 25, 2026

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

देहरादून: मां ,पत्नी, तीन बेटियों की गला रेतकर हत्या

एक परिवार के पांच लोगो की हत्या से सनसनी फ़ैल गई। खबर के मुताबिक रानीपोखरी के नागाघेर गांव में एक शख्स ने परिवार के पांच लोगों की हत्या कर दी है।

इस वहशी शख्स ने अपने मासूम तीन बच्चों, पत्नी और मां की हत्या कर दी है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के अररिया इलाके का रहने वाला शख्स महेश अपने चार बच्चो,पत्नी व बूढ़ी मा के साथ रानीपोखरी के नागाघेर गांव में रह रहा था।

बीती रात आरोपी महेश ने अपने तीन बच्चों,पत्नी व मा की हत्या कर डाली। अभी हत्या की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है। एक बच्ची की जान बच गई। पुलिस ने आरोपी को घटनास्थल से गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के अनुसार देहरादून जिले के नागाघेर रानीपोखरी में एक पुजारी ने अपने परिवार के पांच सदस्यों की गला रेतकर निर्मम हत्या की दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार, महेश कुमार पुत्र दिनेश कुमार निवासी इलाहाबाद रोड थाना अतहरा, जिला बांदा, उत्तर प्रदेश ने अपनी मां, पत्नी तथा तीन पुत्रियों की गला रेत कर हत्या की गई है।

घटना की सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून दिलीप सिंह कुंवर द्वारा तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण तथा क्षेत्राधिकारी डोईवाला से घटना के संबंध में जानकारी ली गई।

पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। आरोपी ने बीतन देवी, उम्र 75 वर्ष (माता), नीतू देवी, उम्र 36 वर्ष (पत्नी), अपर्णा, उम्र 13 वर्ष( पुत्री), अन्नपूर्णा उम्र 9 वर्ष ( पुत्री) और स्वर्णा उर्फ गुल्लों उम्र 11 वर्ष ( पुत्री) की गला रेतकर हत्या की। है।

प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आरोपी की मां मानसिक बीमारी से ग्रस्त थी, जबकि उसकी एक बेटी विकलांग थी।

About The Author

You may have missed