वी श के च राज स्नातकोत्तर महाविद्यालय डाकपत्थर में आज दिनांक 9 सितंबर 2022 को हिमालय दिवस के उपलक्ष में एक गोष्ठी एवं शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफ (डॉ) जी आर सेमवाल द्वारा की गई। प्राचार्य द्वारा हिमालय दिवस के उपलक्ष में छात्र-छात्राओं को बताया गया कि 9 सितंबर को 13वा हिमालय दिवस मनाया जा रहा है। हिमालय में समय के साथ आपदाएं भी बढ़ती जा रही हैं, ऐसे में हिमालय में बढ़ती आपदाओं पर हिमालय के प्रति विशेष नीतियों पर हम सबको एवं विशेषकर सरकार को ध्यान देना होगा।
गोष्ठी के मुख्य वक्ता इतिहास विभाग के विभाग प्रभारी डॉ आशाराम बिजलवान द्वारा समस्त छात्र छात्राओं को बताया गया कि दुनिया को यह संदेश जाना भी आवश्यक है कि बढ़ते तापक्रम के कारण हिमालय की संवेदनशीलता पर सीधा असर पड़ रहा है, इस विषय पर भी चिंता होनी चाहिए, इसलिए दुनिया में जीवन शैली के बदलाव की आवश्यकता है ताकि हिमालय सुरक्षित किया जा सके।
कार्यक्रम के समापन पर महाविद्यालय मुख्य शास्ता डॉ राखी डिमरी द्वारा समस्त प्राध्यापकों, बी एड के छात्र-छात्राओं व राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के छात्र छात्राओं को हिमालय दिवस पर शपथ कराई गई।
कार्यक्रम में प्राध्यापक वर्ग में प्रोफ़ेसर आर एस गंगवार, डॉक्टर विजय सिंह नेगी, श्रीमति पूजा राठौर, डॉ माधुरी रावत, डॉ रुचि बडोनी, राष्ट्रीय सेवा योजना के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ राकेश मोहन नौटियाल, कार्यक्रम अधिकारी डॉ राजकुमारी भंडारी, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी श्री मनमोहन सिंह, मीडिया प्रभारी डॉ दीप्ति बगवाड़ी, डॉ योगेश भट्ट, बी एड विभाग अध्यक्ष डॉ रुचि बहुखंडी, डॉ विजय बहुगुणा, डॉ नीलम ध्यानी, डॉ सीमा पुंडीर, डॉ निरंजन एवं डॉ पूर्ण सिंह चौहान आदि उपस्थित रहे।