January 27, 2026

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

रा० महाविद्यालय थतयूड मे नवाचार शिक्षा के अंतर्गत हुआ कार्यशाला का आयोजन

नवल टाइम्स न्यूज़: 10 सितंबर 2022 , राजकीय महाविद्यालय थतयूड टिहरी गढ़वाल मे नवाचार शिक्षा के अंतर्गत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन डाॅ उर्वशी पंवर् के निर्देशन मे किया गया।

रचनातमक और भिन्न दक्षताएं विषय पर आन लाइन मध्यम से किया गया जिसमे काॅर्यशाला के उप विषय शिक्षा और प्रशिक्षण के माध्यम रचनातमक को बढ़ावा देने की क्षमता विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया।

जिसमे डाॅ भारती जैन प्रवक्ता शिक्षक प्रशिक्षण डायट भीमताल ने अपने विचार प्रस्तुत किये और इसके पश्चआता डाॅ एस डी मिश्रा वरिष्ठ प्रवक्ता तकनीकी विभाग डायट बादकोट ने वर्तमान समय मे तकनीकी दक्षता का महतव विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किये।

कार्यक्रम में डाॅ पंकज पाण्डे, डाॅ संदीप कश्यप, डाॅ संगीत कैन्तुरा, डाॅ नीलम डाॅ संगीता खड़वाल, डाॅ अंचला, डाॅ बिट्टु सिंह, डाॅ संगीत सिदोल डाॅ निलांजन सहित महाविदल्या के 50 छात्रों सहित 70 लोगो ने प्रतिभाग् किया ।

About The Author