एक बार फिर से ‘सिर तन से जुदा करने की धमकी’ का मामला सामने आया है.

पत्रकार को मिली सर तन से जुदा करने की धमकी, मुकद्मा दर्ज

एक पत्रिका में काम करने वाले जर्नलिस्ट निशांत कुमार को सर तन से जुदा करने की धमकी मिली, जिसके बाद गाजियाबाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

मैसेज करने वाले ने कहा कि इस्लाम के खिलाफ रिपोर्टिंग करना एवं एजेंडा चलाना बंद करो, नहीं तो तुम्हारा सिर भी तन से जुदा कर दिया जाएगा।

व्हाट्सएप पर इस तरह का मैसेज आने के बाद निशांत कुमार ने इसकी सूचना इंदिरापुरम थाने में दी, जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. शिकायतकर्ता का कहना है कि वह वसुंधरा इलाके में रहता है एवं आरएसएस की पत्रिका पंचजन्य में पत्रकार भी है।

पीडि़त पत्रकार निशांत कुमार आजाद का कहना है, सोमवार को उन्हें व्हाट्सएप पर धमकी मिली और शाम के 7 बजे उसे मैसेज आया। उसमें कहा गया कि इस्लाम के खिलाफ लिखना बंद कर दो, नहीं तो सर तन से जुदा कर देंगे। फिस उसके बाद व्हाट्सएप कॉल और वीडियो कॉल भी आया था, जिसका मैंने रिस्पांस नहीं दिया।

आरोपियों ने पीडि़त को एक स्क्रीनशॉट भी भेजा जिसमें कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा से जुड़ी एक खबर लिखी हुई थी। पुलिस को दिए गए व्हाट्सएप चैट में दिखाई देता है कि धमकी देने वाले ने उर्दू मैसेज से शुरुआत की। यह पूरी व्हाट्सएप चैट और मामले की शिकायत जब पुलिस को दी गई, पुलिस ने तुरंत ही मुकदमा दर्ज कर लिया। अनुमंडल पदाधिकारी अभय मिश्रा का कहना है कि मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, और आगे की जांच पड़ताल की जा रही है। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।

पीडि़त का गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के वसुंधरा इलाके का रहने वाला है। पीडि़त एक पत्रिका में काम करते हैं। यह पत्रिका आरएसएस द्वारा पब्लिश की जाती है।

जिन लोगों को पहले इस तरह की धमकियां मिली हैं उनका परिवार भी दहशत में है।