उत्तराखंड: यात्रियों से भरी में आग लगने का मामला सामने आया है चलती हुई बस में आग लगने से हड़कंप मच गया।
जानकारी के अनुसार गुजरात के यात्रियों की चलती बस में शॉर्ट सर्किट से आग लगने से अफरा तफरी का माहौल बन गया जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस और फायर सर्विस द्वारा समय पर काबू पाया गया।
आज दिनांक 17/09/22 को कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि डाकपत्थर देहरादून में दिल्ली यमुनोत्री मार्ग पर गुजरात के यात्रियों की बस पर अचानक से आग लग गई इस सूचना पर चौकी प्रभारी डाकपत्थर मय पुलिस टीम व फायर सर्विस के मौके पर पहुंचे तथा आग पर काबू पाया गया।
बस पर आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।बस में बैठे सभी यात्री पूरी तरह से सुरक्षित है,यात्रियों को गंतव्य को पहुंचाने के लिए अतिरिक्त बस की व्यवस्था की गई,यातायात सुचारू किया गया।बस में कुल 28 लोग(21यात्री गुजरात के ,2 टूर गाइड,4 कुकिंग स्टाफ,1 बस चालक )सवार थे। नई बस में सभी यात्रियों को सकुशल वापस रवाना किया गया।


More Stories
खोए मोबाईल फोन मिलने की आस खो बैठे लोगों को हरिद्वार पुलिस का बड़ा उपहार,ढूँढ निकाले 100 मोबाईल फोन
पूर्व विधायक अम्बरीष कुमार जी की जयंती के अवसर पर पुष्पांजलि अर्पित कर गोष्ठी का आयोजन
जवाहर नवोदय विद्यालय पौखाल में कैरियर मार्गदर्शन एवं परामर्श सत्र का आयोजन