उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश का असर यहाँ के पहाड़ों पर देखने को मिल रहा है जहां पहाड़ी सड़क पर आ जाने की घटना सामने आई है।
बरसात के दिनों में पहाड़ी रास्तों का सफर कितना खतरनाक हो सकता है इस वायरल हो रही वीडियो देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है।
मामला केदारनाथ मार्ग का है जहां फाटा और सोनप्रयाग के बीच तरसाली में लगातार हो रही बारिश के दौरान पहाड़ से पत्थर गिरने शुरू हो गए जिस कारण लोग दोनों ओर रुक गए, तभी अचानक पूरी पहाड़ी भरभरा कर सड़क पर आ गयी वह तो शुक्र था कि पत्थर गिरने के कारण लोग रुक गए थे अगर नहीं रुके होते तो बड़ा हादसा हो सकता था।
पहाड को खिसककर सड़क पर गिरता देख कर लोगों मैं दहशत का माहौल बन गया और वह चिल्लाने लगे वही किसी शख्स ने यह वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।