हरिद्वार: महानगर कांग्रेस सेवा दल के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने मुख्य संगठक मोनिक धवन के नेतृत्व में नगर पालिका परिषद शिवालिक नगर रानीपुर के कार्यालय जाकर नौशाद हसन ई ओ को पत्र दिया जिसमें गांधी पार्क सेक्टर वन भेल में सफाई की व्यवस्था नहीं है।
पूरे पार्क में इधर-उधर कूड़ा पड़ा हुआ है तथा पूरे पार्क में झाड़ियां हो रखी हैं गांधी पार्क में 2 अक्टूबर को उत्साह पूर्वक गांधी जयंती को मनाया जाता है पूरे पार्क को सजाया जाता है इसी प्रकार स्वर्ण जयंती पार्क की व्यवस्था भी काफी खराब है उसकी भी साफ सफाई कराई जाए तथा स्वर्ण जयंती पार्क को भी साफ सुथरा किया जाए।
ताकि पार्क में घूमने वाले को गंदगी का सामना ना करना पड़े कि दोनों पार्क की सफाई व्यवस्था 2 अक्टूबर से पूर्व दूरस्थ की जाए पार्क में फैली हुई झाड़ियां तत्काल साफ की जाए और और कूड़े को हटाया जाए ताकि गांधी जयंती की जयंती को पार्क में बनाया जा सके।
उसी प्रकार आगे कांग्रेस सेवा दल के कार्यकर्ता इसके बाद भगत सिंह चौराहे पर गए और भगत सिंह की मूर्ति पर माला अर्पण कर कर उनकी जयंती को बनाया मीना कपूर ने कहा पार्क में घूमने वाले बुजुर्ग और बच्चे दोनों आते हैं इस पार की दुर्दशा देखकर हम सब लोगों को शर्म की आने लगी है लक्ष्मी मिश्रा ने कहा शहीद भगत सिंह भगत सिंह जैसा क्रांतिकारी हमारे भारत देश में पैदा हुआ है इसका हमें भारतवासियों को पूरे देश को गर्व करना चाहिए विनोद अरोड़ा ने कहा यह पूरे पंजाब नहीं पूरे देश की फिक्र की बात है कि भगत सिंह क्रांतिकारी भारत जैसे देश में पैदा हुए और जिन्होंने अपनी छोटी सी उमर में बलिदान देकर देश को आजाद कराया।
मौके पर वीना कपूर लक्ष्मी मिश्रा विनोद अरोड़ा पूजा सत्यनारायण शर्मा मंजू रानी मनोज महंत एडवोकेट अनुज कुमार शर्मा आदि मौजूद थे।