हरिद्वार: राजकीय मॉडल महाविद्यालय मीठी बेरी, हरिद्वार में आज एंटी ड्रग्स सेल समिति के कार्यक्रम के अंतर्गत नशा मुक्ति अभियान एवं मद्यपान से संबंधित बुराइयों के संबंध में जागरूकता हेतु एक विचार गोष्ठी आयोजित की गई।

कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य एवं एंटी ड्रग कमेटी के संयोजक प्रोफेसर सत्येंद्र कुमार ने किया और आज के नशा मुक्ति विषय अभियान कार्यक्रम में अपने विचार रखे।

उन्होंने समाज में फैली मद्यपान की बुराई को समाज हेतु घातक बताया और कहा कि युवा पीढ़ी को इससे बचने की आवश्यकता है।

इसके अतिरिक्त महाविद्यालय के प्राध्यापकों ने नशा मुक्ति अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत अपने विचारों द्वारा युवा पीढ़ी से समाज में फैली इस बुराई को मुक्त कराने का संकल्प कराया गया।

आज के कार्यक्रम में महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ सुनील कुमार, डॉ अरविंद वर्मा, डॉ कुलदीप चौधरी, डॉ सुनीता बिष्ट, डॉ सुमन जोशी, एवं डॉ लक्ष्मी मनराल उपस्थिति रहे एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों शशिधर उनियाल एवं कुलदीप सिंह उपस्थित रहे तथा छात्र-छात्राओं में ईशा, गुलफाम, गगन, प्रिया, प्रियंका, पूजा, मनीषा,पायल, सुरभि, सपना, आंचल, प्रवीण, नवनीत, संदीप, साक्षी आदि उपस्थित रहे।