नवल टाइम्स न्यूज़, हरिद्वार, 1 अक्तूबर, 2022 ::श्री बाबू कलीराम राकेश राजकीय महाविद्यालय, चुड़ियाला, भगवानपुर, हरिद्वार में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री लाल बहादुर शास्त्री जी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में निबंध लेखन प्रतियोगिता, पोस्टर प्रेजेंटेशन प्रतियोगिता तथा स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता का आयोजन महाविद्यालय की साहित्यिक एवं सांस्कृतिक परिषद द्वारा किया गया तथा प्रतियोगिता की संयोजक विभागाध्यक्ष शिक्षा शास्त्र डॉ श्वेता सिंह रही।
प्रतियोगिता में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। निबंध लेखन प्रतियोगिता में बीएससी प्रथम सेमेस्टर की छात्रा ईशिका शर्मा प्रथम, बीए प्रथम सेमेस्टर के लविश द्वितीय तथा बीएससी प्रथम सेमेस्टर के शान अली तृतीय स्थान पर रहे।
पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता में बीएससी प्रथम सेमेस्टर की खुशी नौटियाल प्रथम, बीए प्रथम सेमेस्टर की कविता रानी द्वितीय एवं बीएससी प्रथम सेमेस्टर की कुमारी हिमांशी तृतीय स्थान पर रहे।
प्रतियोगिताओं के निर्णायक मंडल में डॉ एम ए ए अंसारी, डॉ पीयूष पटेल डॉ दीप्ति मैठाणी एवं डॉ कविता बिष्ट रहे।
महाविद्यालय के प्राचार्य के एस जौहरी ने सभी प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दी तथा द्वितीय सत्र में महाविद्यालय में संपन्न स्वच्छता अभियान कार्यक्रम के दौरान प्राचार्य महोदय द्वारा महाविद्यालय एवं समाज में स्वच्छता के महत्व पर बल दिया तथा इस संबंध में छात्र-छात्राओं की भूमिका के महत्व को रेखांकित किया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक गण डॉ आरपी द्विवेदी, डॉ सीपी सिंह, डॉ शनव्वर, डॉ आशुतोष विक्रम, डॉ सचिन कुमार एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों में श्री अशोक, श्रीमती सुमन, श्री सौरभ, श्री रजनीश गौतम, श्री ईसम एवं श्री रितिक उपस्थित रहे।