- डाकपत्थर महाविद्यालय में आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में संपन्न की गई मशाल दौड़ और भाषण प्रतियोगिता।
वीर शहीद केसरी चंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डाकपत्थर में आज दिनांक 1 अक्टूबर 2022 को आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ) जी आर सेमवाल की अध्यक्षता में व कार्यक्रम के संयोजक डॉ आसाराम बिजल्वाण के नेतृत्व में सम्राट अशोक एवं गांधीजी के अहिंसा और शांति संदेश (सर्वधर्म सद्भावना) के लिए शांति मशाल दौड़ अशोक शिलालेख कालसी से महाविद्यालय परिसर डाकपत्थर तक सम्पन्न की गई एवं *गांधी जी का अहिंसा: शांति का दर्शन* विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
सर्वप्रथम आयोजन स्थल अशोक शिलालेख स्थान में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित कालसी ब्लॉक के उप प्रमुख श्री रितेश असवाल द्वारा मशाल जलाकर एनसीसी के कैडेटस राज क्षेत्री एवं रोहित शर्मा को रवाना किया गया।
साथ ही इनके द्वारा सभी छात्र छात्राओं को आजादी के अमृत महोत्सव के महत्व पर प्रकाश डालते हुए समझाया गया। महाविद्यालय परिसर तक लगभग 7 किलोमीटर शांति मशाल दौड़ में हिमांशु, गोपाल, रोहित चौहान, रणवीर, सतीश वर्मा, सूरज कुमार, विशाल कुमार एवं साहिब ने प्रतिभाग किया।
इसके पश्चात मशाल दौड़ में कैडेट्स का नेतृत्व सार्जेंट नीटू द्वारा किया गया। दौड़ की समाप्ति पर अशोक शिलालेख स्थान में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवियों द्वारा सर्वधर्म सभा आयोजित की गई, जिसमें काजल, तुषार, दीक्षा, साहिबा, मनीषा, अब्दुल, जूही व साहिबा ने प्रतिभाग किया। सभा का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ राकेश मोहन नौटियाल व कार्यक्रम अधिकारी डॉ राजकुमारी भंडारी के नेतृत्व में संपन्न हुआ। कार्यक्रम स्थल में रोवर एंड रेंजर्स के अधिकारी डॉ विनोद रावत एवं डॉ माधुरी रावत के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं जिसमें नेहा,आदेश, दिव्यांशु, सत्येंद्र, आदि उपस्थित रहे। इन्होंने रामधुन की प्रस्तुति की।
कार्यक्रम के द्वितीय चरण में डॉक्टर आर पी सिंह, उपनिदेशक, जलागम परियोजना देहरादून, महाविद्यालय वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो आर एस गंगवार एवं कार्यक्रम संयोजक डॉ आसाराम बिजल्वाण के नेतृत्व में भाषण प्रतियोगिता का सफल आयोजन हुआ। प्रतियोगिता में लगभग 10 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया,
निर्णायक मंडल की भूमिका में प्रोफ़ेसर गंगवार, डॉ राखी डिमरी एवं डॉ विजय सिंह नेगी एवं मास्टर निर्णायक के रूप में स्वयं डॉक्टर आर पी सिंह रहे।
प्रतियोगिता में प्रथम स्थान वर्षा बीकॉम प्रथम सेमेस्टर ने प्राप्त किया, द्वितीय स्थान संजय सिंह राय, एम ए द्वितीय सेमेस्टर इतिहास विभाग व तृतीय स्थान आयुषी थपलियाल बीएससी प्रथम सेमेस्टर ने प्राप्त किया।
कार्यक्रम में प्राध्यापक वर्ग में डॉक्टर रोशन केस्टवाल, डॉ विजय बहुगुणा, मीडिया प्रभारी डॉ दीप्ति बगवाड़ी, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी श्री मनमोहन सिंह आदि उपस्थित रहे ।