हरिद्वार: कोरोना के 2 साल के बाद नवरात्रि के पवित्र अवसर पर मां दुर्गा की आराधना के लिए सार्वजनिन दुर्गा पूजा उत्सव कमेटी द्वारा 59 वां महोत्सव अत्यंत हर्षोल्लास व भव्य तरीके के साथ दिनाँक 1अक्टूबर से 5 अक्टूबर तक मनाया जा रहा है जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुट रही है

इस बार दुर्गा पूजा महोत्सव को लेकर शहरवासियों में भारी उत्सुकता हो रही है कार्यक्रम में प्रति दिन पूजा अर्चना के साथ साथ विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जा रहा है

महोत्सव में 01 अक्टूबर से प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है जिसमें विभिन्न स्कूलों के बच्चों द्वारा प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाता है कार्यक्रम में मुख्य आर्कषण श्रीमती देवा श्री,रेखा साहु, छाया सरकार के द्वारा किया गया बंगाल का प्रसिद्ध धुनीची नाच रहा!

दिनांक 3 अक्टूबर को महाअष्टमी पर प्रस्तुत सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ समिति के महामंत्री देवाशीश भट्टाचार्य और अध्यक्ष बी के चंद्रा ने अतिथियों को पटका पहना कर स्वागत किया और विधिवत पूजा अर्चना करवाईं तत्पश्चात नगर पालिका के पूर्व चैयरमेन सतपाल ब्रहमचारी, विधायक रवि बहादुर, मेयर अनिता शर्मा,प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य मुरली मनोहर, और भेल कारखाने के हिंद मजदूर सभा के अध्यक्ष प्रेम चंद सिमरा और महामंत्री पंकज शर्मा , जितेंद्र दास ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया तत्पश्चात सतपाल ब्रहमचारी और मुरली मनोहर ने उपस्थित जन समूह को सम्बोधित करते हुए कहा की नवरात्रि हिन्दूओं का सबसे प्रमुख त्यौहार है जिसमें देवी दुर्गा ने पृथ्वी वासियों की रक्षा के लिए दुष्ट महिषासुर का बध कर पृथ्वी वासियों की रक्षा की थी

आज हमे और भी देवी दुर्गा की जरूरत है क्योंकि समाज में जिस तरह विकृतियों का जन्म ले रही है उनका समुल नाश करना जरूरी है विधायक रवि बहादुर ने कहा कि हमारे पर्व आपसी भाईचारा और एकता के प्रतीक है जिन्हें हमें अत्यंत सौहार्द पूर्ण तरीके से मनाना चाहिए करीब दो साल बाद फिर से दुर्गा पूजा की धूम मची हुई है।

कोरोना महामारी के चलते दो साल बड़े आयोजन नहीं हो सके थे। दो साल छोटे स्तर पर आयोजन हुए थे और इस बार बड़े स्तर पर आयोजन हुआ है इसके लिए उन्होंने इतने सुदंर कार्यक्रम को आयोजित करने के लिए आयोजन समिति को बधाई दी

मेयर अनिता शर्मा ने कार्यक्रम में छोटी छोटी बच्चीयों द्वारा दी जा रही प्रस्तुत अत्यंत मनमोहक और ह्रदय स्पर्शी है उन्होंने कहा कि ये बच्चीयां देवी का रूप है साथ ही उन्होंने बच्चीओं को पुरस्कार भी दिया!उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन है हमारे युवा पीढ़ी में धर्म के प्रति आस्था बढेगी! उन्होंने आयोजन की सराहना कीऔर कहा कि ऐसे आयोजन हमें जोड़ने का काम करते है हिंद मजदूर सभा के महामंत्री पंकज शर्मा और प्रेम चंद सिमरा ने कहा कि माँ दुर्गा शक्ति का प्रतीक है हमारी बेटियों को दुर्गा की तरह शक्तिशाली होना पडेगा!

माँ दुर्गा ने जिस तरह महिषासुर का वध किया था ठीक उसी तरह आज बेटियों को भी महिषासुर रूपी अर्धमीयों का नाश करना होगा! कार्यक्रम के अंत में नीरव साहू व दिलीप सरकार ने अतिथियों को धन्यवाद दिया कार्यक्रम का संचालन आलोक गर्ग ने किया

कार्यक्रम में मुख्य रूप से दीपक धोष,प्रदीप सरकार,एस एन मल्लिक, दीपक घोष, अभिजित चर्टजी , अभिजित सिन्हा, गोविन्द दास, आलोक शर्मा, तपन,आर डी सिंह, महेन्द्र सैनी, अनिल गुप्ता, कैलाश सिंह, नरेश कुमार शर्मा, एल एम जोशी, एस के शर्मा , रेखा साहु, पूर्णिया मल्लिक , इतु भट्टाचार्य, काजल भट्टाचार्य, लक्ष्मी विश्वास, अमर चन्द्रा , भवानी महाराज, दिलीप घोष आदि उपस्थित थे