हरिद्वारः एक निर्माणाधीन मकान में सर कटी लाश मिलने से हडकंप मच गया

नगर कोतवाली क्षेत्र में विगत दिन नरकंकाल मिलने के बाद मंगलवार को बहादराबाद थाना क्षेत्र के एक निर्माणाधीन भवन में एक सर कटी लाश मिली।

सर कटी लाश मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मचा गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

प्राप्त जानकारी अनुसार मंगलवार सुबह एक व्यक्ति ने हाईवे स्थित कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के बगल में एक निर्माणाधीन भवन की पहली मंजिल पर एक सर कटी लाश पड़ी होने की सूचना पुलिस को दी।

निर्माणाधीन भवन में सर कटी लाश मिलने की सूचना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। तत्काल मौके पर प लिस पहुंची तो वहां किसी व्यक्ति ने आत्महत्या की है। शव कुछ महीने पुराना हो चुका था, इसीलिए फंदे से लगा सिर शरीर से अलग हो गया था। शव बुरी तरह से सड़ चुका है। जिस कारण उसकी फिलहाल पहचान नहीं हो पाई है।

पुलिस के मुताबिक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस इस बात का भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर कुछ समय पहले तक यहां पर कौन लोग काम किया करते थे?

About The Author