नवल टाइम्स न्यूज़: आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् ने धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय नरेंद्रनगर में कॉलेज कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें मंच का संचालन सुमित रावत ने किया ।

प्रवास पर आए जिला प्रमुख विवेक शर्मा ने इस वर्ष को नई कार्यकारिणी का गठन किया और कहा कि विद्यार्थी परिषद् हर वर्ष छात्रों के हित में कॉलेज और नगर की कार्यकारिणी का गठन किया जाता है, जिसके लिए आज कार्यकारिणी घोषणा की जहां कॉलेज अध्यक्ष के दायित्व पर जय शर्मा, कॉलेज मंत्री के नाम पर तनवीर को दायित्व दिया गया ।
कॉलेज सह मंत्री राखी, ईशा पंवार ,कॉलेज उपाध्यक्ष विकास,अनिल भंडारी, कॉलेज छात्रा प्रमुख ऋषिका, मीडिया प्रमुख रोहित, SFD प्रमुख शिवांग श्रीवास्तव, सह SFD प्रमुख पारस, SFS प्रमुख अनुभव, खेल गतिविधि प्रमुख सानिध्य कुडियाल, राष्ट्रीय कला मंच प्रमुख श्वेता, सह कला मंच प्रमुख खुशी धमांदा, आंदोलन प्रमुख अभिषेक ,सह आंदोलन प्रमुख दीपक सिंह आदि कार्यकर्ताओं को दायित्व दिए गए ।
जिला संगठन मंत्री मनीष राय ने कहा विद्यार्थी परिषद् छात्र हितों के लिए सदैव तत्पर रहती है समय समय पर आवश्यक पड़ने पर आगे रहेगी ।


More Stories
सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों का तत्परता से निस्तारण करे संबंधित अधिकारी: जिलाधिकारी
हरिद्वार: एचआरडीए में सुशासन कैंप का आयोजन, 18 मानचित्र स्वीकृत – 20 निर्गत
पीएम मोदी व सीएम धामी दे रहे खेलोें का बढ़ावा-आशुतोष शर्मा