ओमकारानंद जूनियर हाईस्कूल गजा में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। विकास खंड चम्बा के ओमकारानंद जूनियर हाईस्कूल गजा में होम्योपैथिक चिकित्सालय कठूड द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया
जिसमें 75 छात्र छात्राओं सहित 4 शिक्षकों 1परिचारिका ने जांच करा कर दवाई ली, होम्योपैथिक चिकित्सालय कठूड की ओर से डा.डिम्पल रावत तथा भेषसजक सुरेश चंद्र पैन्यूली ने विद्यालय के 75 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया तथा उनको सर्दियों में होने वाली बिमारियों से बचाव हेतु जानकारी दी।
डा. डिम्पल रावत ने शिक्षकों व छात्र छात्राओं को जानकारी दी कि होम्योपैथिक चिकित्सा पद्धति सरल, सस्ती अत्यन्त प्रभावशाली तथा पूरी दुनिया में अपनायी जाने वाली पद्धति है तथा रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाती है
उन्होंने बताया कि बच्चों में कुपोषण, सूखी व गीली खांसी, का सटीक इलाज संभव है, चिकनगुनिया वायरस, डेंगू, आदि की बिमारियों की रोकथाम की जानकारी व दवाइयां वितरित की गई , डा.डिम्पल रावत ने बताया कि जिला होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी जनपद टिहरी गढ़वाल नई टिहरी के आदेशानुसार विभिन्न शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में शिविर आयोजित किए जा रहे हैं , साथ ही जनता को होम्योपैथिक चिकित्सा पद्धति के बारे में जागरूक भी किया जा रहा है
ओमकारानद विद्यालय के प्रधानाचार्य चतर सिंह चौहान, शिक्षक अनन्त राम उनियाल,बिशन सिंह नेगी , कुमारी करिश्मा व परिचारिका श्रीमति सरोजनी देवी ने भी स्वास्थ्य परीक्षण कराया है ।